पतरातु। एनटीपीसी मजदूर यूनियन एटक पीवीयूएनएल शाखा पतरातु द्वारा एनटीपीसी लेबर गेट के समीप केंद्र सरकार द्वारा जो किसान मजदूर विरोधी बजट संसद में पेश किया गया। वही मोदी सरकार द्वारा 44 श्रम कानूनों को बदलकर कर चार लेबर कोड में बदलाव किया गया है। उन्हें जबरन लागू करना चाहती है। उसके विरोध में संयुक्त ट्रेड यूनियन के आवाहन पर पूरे देश में राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। इसी क्रम में एनटीपीसी मजदूर यूनियन एटक की पीवीयूएनएल शाखा ने विरोध प्रदर्शन किया। इस अवसर पर मनोज पहान, नरेश बेदिया, प्रदीप सिंह, विक्की महतो, सूरज सिंह, सोनू मिश्रा, किशोर महतो, जगदेव महतो, बबलू ठाकुर, भोला कुमार, सुजीत बेदिया, रवि मुंडा, देव मुंडा, रवि उरांव, कुलदीप बेदिया, मनीष बेदिया, रंजीत साहू आदि दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे।