भुरकुंडा ।आज संयुक्त ट्रेड यूनियन की ओर से भुरकुंडा बी माइंस बांसगडा समक्ष एक पीठ मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता नरेश मंडल तथा संचालन किरण सिंह ने किया। बैठक में सबसे पहले सभी ट्रेड यूनियन नेताओं को भाजपा सरकार वित्तीय बजट संसद में पेश किया गया है जो एक छलावा है और भ्रमित करने वाला है। इस बजट में मजदूर, किसान , छात्रों को स्पष्ट रूप से कुछ नहीं कहा गया है। केंद्र सरकार महंगाई , इंफ्लेशन बढ रही है। इसके चलते जरूरी सामान की कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है। केंद्र सरकार टैक्स और जीएसटी के नाम पर जनता से पैसे की वसूली कर रही है। जनता किसान मजदूर त्राहिमाम और परेशान है। युवकों को नौकरी नहीं मिल रही है सरकारी खदानों उद्योग साथ ही साथ PSU को खत्म कर रही है साथ ही केंद्र सरकार 44 श्रम कानून में बदलाव कर चार कोड में बदल दिया है संयुक्त श्रम संगठन किसी भी हालत में केंद्र सरकार भाजपा की सरकार को 44 श्रम कानून को खत्म करने की साजिश को नहीं होने दिया जाएगा। तथा चार कोड लेवर लागू नहीं करने देंगे इसके लिए कोयला मजदूर संघर्ष करने के लिए तैयार है। मौके पर रामनरेश सिंह , संजय वर्मा, लाखेनदर राय, शैलेंद्र सिंह धर्मेंद्र मिश्रा दशरथ सिंह, जगन्नाथ पासवान, आजाद भुइयां, अनुज कुमार, अशोक राम, जग्गू घासी, वासुदेव उरांव, छोटेलाल वेदियां , शिव उरांव, अनिल दुबे आदि मौजूद रहे।