भुरकुंडा पंचायत भवन में लगा निशुल्क पशु चिकित्सा शिविर

भुरकुंडा। कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग रामगढ़ के तत्वावधान में मंगलवार को पतरातू प्रखंड के भुरकुंडा पंचायत भवन में निशुल्क पशु चिकित्सा शिविर लगाया गया। जिसमेंं बिमारियों से ग्रस्त पशुओं के उपचार हेतु निशुल्क चिकित्सकीय परामर्श और दवाएं दी गई। शिविर में डॉ पंकज कुमार और धर्मेंद्र तिवारी एआई कार्यकर्ता ने योगदान दिया। मुखिया अजय पासवान के मार्गदर्शन में कई पशुपालकों ने शिविर का लाभ उठाया। बताया गया कि शिविर में गाय भैंस, बकरी, सुकर और पालतू कुत्तों के विभिन्न रोगों को लेकर निशुल्क दवाएं उपलब्ध कराई गई। मौके पर मुखिया अजय पासवान, लाली करमाली, अशोक राम, जितेंद्र साव, निधि कुमारी, लाला सहित कई मौजूद रहे।

preload imagepreload image
18:56