रामगढ़lआज रामगढ़ जागरूक मंच के तत्वाधान में वनभोज सह मिलन समारोह की आयोजन किया गयाl इस आयोजन में युवाओं ने निर्णय लिया कि जागरुक मंच के द्वारा रामगढ़ शहर में युवाओं को जोड़ा जाएगाl समाज में हर वर्ग की कदम से कदम मिलाकर साथ दिया जाएगाlइसमें एक संरक्षक टीम बनाई गईlजिसमें छावनी परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष छोटू सिंह पूर्व उपाध्यक्ष अनमोल सिंह युवा समाजसेवी राजेश ठाकुर पंकज तिवारी संतोष नायक नागेंद्र मुंडा मुकेश राम अविनाश राम आदि को बनाया गयाl
इस मौके पर आलोक शर्मा , दिलीप नायक, गोलू वर्मा, देवेन्द्र मुंडा, सल्लू सोनी ,निरंजन महतो, अजय पांडे, सूरज साव, अविनाश कुमार, कमल सिन्हा, विशाल विश्वकर्मा, विकी आदिवासी, जय मल्लिक, प्रीतम विश्वकर्मा, अजय गुप्ता रितेश पांडे, रोहित सिंह विकास पोद्दार बिट्टू सोनी, चंदन गुप्ता, देवाशीष मुंडा, सुभाष विश्वकर्मा, धीरज अग्रवाल दिलीप KD,सोनू सिंह, मुकेश कुमार, रोशन वर्मा, संजय साव,सुनील महतो , प्रमोद चौधरी, बबलू दुबे, रवि ठाकुर ,अभिषेक गुप्ता, अमित अग्रवाल शशि सोनी संजू गुप्ता सुनील नायक कृष्णा रजक, उत्तम वर्णवालl