रामगढ़lएकल अभियान दक्षिण झारखंड संभाग रामगढ अंचल का अंचल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता सिद्धू कान्हू मैदान रामगढ़ में हुआ। खेलकूद प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ भारत माता एवं सरस्वती माता के प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर ओंकार, गायत्री मंत्र , श्रीराम स्तुति किया गया। इस अवसर पर अतिथी के रूप में जिला संघ चालक शत्रुधन प्रसाद, कमल बगडीया, अमित सिन्हा,राजेश ठाकुर,अभिषेक जसवाल, विनीत मारवाह, राजेश, ओमप्रकाश कुशवाहा, डॉ नारायण सिंह,जन्मेंजय प्रताप, मनीष अग्रवाल, विनोद मिश्रा, धिरज पराशर,सुरेश गणक, श्रीमती उमा सिन्हा,श्रीमती विणा सिंह,श्रीमती संजू प्रसाद, श्रीमती मालती गुप्ता, निरज पाठक, राजेश साव, धनंजय पुटुश,आयोजन समिति अध्यक्ष विशाल जसवाल, सचिव अंकित रणर, इस प्रतियोगिता में रामगढ अंचल के संच रामगढ, गोला,बरलंगा ,पतरातू ,भुरकुंडा ,कुजू,माण्डू, सिल्ली, सोनाहातू, इन सभी संचों से कुल 274 प्रतिभागियों ने भाग लिया इस प्रतियोगिता में100 मीटर , 200 मीटर, 400 मीटर दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद, कबड्डी,बालक बालिका का खेल कराया गया, जिसमें प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त बालक बालिकाओं को ,मेडल और मोमेंटो देखकर सम्मानित किया गया।मुख्य अतिथि के द्वारा उद्बोधन में बच्चों को मार्गदर्शन दिए एवं एकल अभियान ही ऐसा संगठन है जो सुदूरवर्ती गांव क्षेत्र में एकल विद्यालय सुचारू रूप से चला रहे हैं और समाज का बच्चा इससे लाभान्वित हो रहे हैं इस खेलकूद के माध्यम से बच्चे आगे बढ़ सकते हैं तथा गाँव के बच्चों को अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर एकल अभियान अभ्युदय युथ क्लब के माध्यम से किया जा रहा यह बहुत ही सराहनीय कार्य है। इस प्रतियोगिता को सफल बनाने मेंअंकित रणर जी का टीम एंव महावीर महतो जी टीम मिलकर सभी खेल को सम्पन्न कराने में पुरे टीम अहम भुमिका प्राप्त हुआl खेल सम्पन्न के बाद सभी विजेता प्रतिभागियों विवरण इस प्रकार है *100मीटर* दौड़ बालक – *प्रथम स्थान* -धनंजय पुरण, सोनाहातू, *द्वितीय स्थान* -विक्की कुमार, पतरातू , *तृतीय स्थान* – अर्जुन नायक, मदगी
*बालीका 100मीटर दौड़*
*प्रथम स्थान* – तजस्वी कुमारी, गोला
*द्वितीय* – कोमल कुमारी, भुरकुण्डा
*तृतीय स्थान* भारती कुमारी, रामगढ़
*200मीटर दौड़*
*प्रथम* आशीष कुमार, दुलमी
*द्वितीय* शिव कुमार,पतरातू
*तृतीय* अभिनेश उरांव, भुरकुण्डा
*200 मीटर दौड़*
*प्रथम* कोमल कुमारी, भुरकुण्डा
*द्वितीय* राखी कुमारी, पतरातू
*तृतीय* खुशबु कुमारी रामगढ़
*400 मीटर दौड़*
*प्रथम* आशीष कुमार, रामगढ़
*द्वितीय* सुदेश बेदिया, भुरकुण्ड
*तृतीय* निमेष कुमार , सिल्ली
400 मीटर दौड़:प्रथम लक्ष्मी कूमारी, पतरातू,द्वितीय रूपा कुमारी,तृतीय तेजश्वी कुमारी, गोला l
उंची कूद:प्रथम आशीष कुमार,रामगढ़
द्वितीय शनी कुमार,पतरातू, तृतीय लक्ष्मण बेदिया, बरलँगाl
उंची कूद:प्रथम अर्चना कुमारी,पतरातू द्वितीय संध्या महतो, सिल्ली,तृतीय निक्की कुमारी, माण्डू
लम्बी कूद:प्रथम शनी मुण्डा, पतरातू,द्वितीय धनंजय पुरण, सोनाहातू,तृतीय लक्ष्मण बेदियाl
लम्बी कूद:प्रथम विभा कुमारी, बललंगा,द्वितीय आशा कुमारी,तृतीय रूपा कुमारी l
कबड्डी विजेता टीम बालक – रामगढ़,कबड्डी विजेता टीम बालिका,रामगढ़ उप विजेता बालक, भुरकुण्डा,उप विजेता बालिका, गोला
इस मौके पर गजानन पंडित, विश्वजीत महतो, राजकिशोर महतो, चन्द्रशेखर कुमार, खिरेंद्र कुमार, उमेश कुमार, नन्दकिशोर महतो, गंगाधर महतो, बालमुकुंद महतो, जनार्दन महतो, गुलाम राम दाँगी, नागेश्वर महतो, अंगद महतो, दुर्गा प्रसाद महतो, जयन्ती देवी, शान्ती देवी, कौशैला देवी, रीता कुमारी, सुखराम बेदिया, चैता महतो, शिवनाथ महतो, राजेंद्र भोगता सहित कई अन्य लोग उपस्थित हुए।