रामगढ l पुलिस अधीक्षक कार्यालय रामगढ़ में आज प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गयाl पतरातू अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पवन कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक रामगढ़ अजय कुमार को गुप्त सूचना मिली कि पतरातु डेम के पास दो व्यक्ति अवैध पिस्टल के साथ एक नीला रंग का पल्सर मोटरसाईकिल संख्या- JH01BF-3991 से किसी बडी घटना को अंजाम देने कि योजना बना रहे है। पुलिस अधीक्षक रामगढ़ के द्वारा उक्त सूचना का सत्यापन एवं त्वरित कार्रवाई करते हुए अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, पतरातु के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। उक्त टीम के द्वारा पतरातु डेम के पास छापामारी अभियान चलाया गया जिसमें दो व्यक्ति पुलिस को देख मोटरसाईकिल संख्या- JH01BF-3991 से तेजी से भागने लगे जिनको पुलिस के सहयोग से पकड़ाया गया तथा पकड़ाये व्यक्ति की तलाशी लेने पर अवैध हथियार बरामद हुआ। बरामद हथियार के संबंध में पूछने पर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया। इस संबंध में पतरातु थाना कांड संख्या-300/2024, दिनांक-21.12.2024, धारा-25 (1-बी०) ए/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया है। पकडाये दोनों अभियुक्त ने अपना नाम 1. साहिल सिंह एवं 2. राहुल शर्मा बताया तथा सख्ती से पूछताछ करने पर दोनो ने पतरातु थाना कांड सख्या-292/2024, दिनांक-10.12.2024, धारा-109/111(2) (b)/308(4)/324/61 बी०एन०एस० एवं 27 आर्म्स एक्ट में M.G.C.P.L कम्पनी के द्वारा किये जा रहे पतरातु रेलवे कोसिंग के पास रेलवे ओभर ब्रिज का निर्माण कार्य पर फायरिंग करने की बात स्वीकार किया है। उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि उक्त घटना को जेल में बंद श्रीवास्तव गैंग के अमन श्रीवास्तव एवं शिव शर्मा के कहने पर किया गया है। उक्त दोनों व्यक्ति को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।
पुलिस द्वारा जप्त सामाग्री मे
एक 7.65 mm बोर का देशी पिस्टल एवं तीन जिंदा गोली, 2. एक नीला रंग का पल्सर मोटरसाईकिल संख्या JH01BF-3991
इस छापामारी दल में पवन कुमार, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, पतरातु।पु०अ०नि० शिवलाल कुमार गुप्ता, थाना प्रभारी, पतरातु, पु०अ०नि० शेख अफजल हुसैन,पु०अ०नि० प्रदीप कुमार रजक, पतरातु थाना एवं साथ के सशस्त्र बल के जवान।