Breaking News

कांग्रेस ने कार्यकर्ताओं के लिए आयोजित किया ‘आभार समागम’,

अमित शाह के इस्तीफे पर हुई चर्चा

रांची l झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने आज “आभार समागम” बैठक का आयोजन किया, जिसमें पार्टी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया गया. इस कार्यक्रम में प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर, प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, मंत्री दीपिका पांडेय सिंह, इरफान अंसारी, सुबोधकांत सहाय, अंबा प्रसाद और पार्टी के वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहेl
अडानी मामले पर कांग्रेस ने बीजेपी को घेरा:बैठक में नेताओं ने अडानी मामले को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों द्वारा अडानी पर की गई सनसनीखेज टिप्पणियों के बाद, जब राहुल गांधी ने इस मुद्दे को संसद में उठाया, तो उनका विरोध किया गया. कांग्रेस नेताओं का आरोप था कि केंद्र सरकार अडानी मामले की जांच से बचने के लिए कई रास्ते अपनाती है और इस मुद्दे से ध्यान हटाने की कोशिश करती हैl
अमित शाह पर हमला,अंबेडकर का अपमान:नेताओं ने बीजेपी के गृहमंत्री अमित शाह पर भी गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि अमित शाह ने देश के संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर का अपमान किया, जो देश के संविधान के प्रति बीजेपी की नफरत को उजागर करता है. कांग्रेस नेताओं ने कहा कि ऐसे व्यक्ति को गृहमंत्री बनने का कोई अधिकार नहीं है, क्योंकि उन्हें संविधान पर भरोसा नहीं है. उन्होंने सवाल उठाया कि अगर गृहमंत्री संविधान का सम्मान नहीं करते, तो 140 करोड़ भारतीय उनसे इंसाफ की उम्मीद कैसे कर सकते हैंl
राहुल गांधी को बदनाम करने की कोशिश:कांग्रेस नेताओं ने यह भी कहा कि जब अमित शाह अंबेडकर का अपमान करने पर जवाब नहीं दे पाए, तो बीजेपी ने राहुल गांधी को बदनाम करने की कोशिश की. उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि बीजेपी के सबसे बड़े नेता लालकृष्ण आडवाणी के आईसीयू में भर्ती होने पर भी बीजेपी का कोई नेता उनके पास नहीं गयाl
संविधान बचाने और गृहमंत्री के इस्तीफे की मांग:नेताओं ने यह स्पष्ट किया कि यह जंग संविधान बचाने और गृहमंत्री अमित शाह के इस्तीफे की है. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन इस मिशन को आगे भी जारी रखेगा और बीजेपी के असंवैधानिक कार्यों के खिलाफ संघर्ष करेगाl