Breaking News

वृद्धा आश्रम व अनाथालय के संचालक द्वारा एक युुवती के साथ की गई छेड़छाड़

भुरकुंडा। रीवर साईड बुधबाजार चीफ हाउस पंचायत में वृद्धा आश्रम व अनाथालय के संचालक द्वारा रोजगार के नाम पर बाहर से लेकर आए युुवती के साथ की छेड़छाड़l मिली जानकारी अनुसार नशे के हालत में सीसीएल के क्वार्टर में मिली एक युवती युवती के साथ जोर-जबदस्ती करने का किया जा रहा थाl आरोपी द्वारा प्रयास जहां महिला ने जिसकी शिकायत भुरकुंडा ओपी की है। भुरकुंडा थाना प्रभारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर थाना ले आईं हैं। प्राथमिक दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल कर रही है। सूत्रों के अनुसार पता चला है कि पिछले कई दिनों से मुस्ताक अंसारी नामक व्यक्ति द्वारा यहां वृद्धा आश्रम एवं अनाथालय संचालित हैl जिसकी जानकारी विभाग तक को नहीं इससे जाहिर होता हैl आश्रम अवैध तरीके से चलाया जा रहा था। पूरे मामले पर पुलिस द्वारा अभी कुछ बताने से इंकार कर रही हैं। वहीं पतरातु एसडीपीओ ने इस मामले पर कुछ भी पत्रकारों से साझा नहीं किया गया है। बता दें कि बुुुधबाजार चीफ हाउस पंचायत के मुखिया विकास पांडेय ने बताया कि गुरूवार की रात्रि करीब सात बजे पंचायत भवन के पीछे सीसीएल के एक क्वार्टर से एक युवती के द्वारा प्लीज हेल्प मी की आवाज आ रही थी।

आवाज सुनकर पंचायत के मुखिया विकास पांडेय अन्य लोगो के साथ वहां पहुंचे। लेकिन दरवाजा में बाहर से ताला लटका हुआ था। इसके बाद ताला को तोड़कर घर के अंदर गये तो एक युवती नशे के हालत में बार-बार हेल्फ मी का आवाज लगाती दिखी। घर के अंदर इमलीगाछ पंचायत निवासी सह वृृद्धा आस्था आश्रम संचालक मुस्ताक अंसारी को पकड़ा। इसके बाद स्थानीय लोगो ने भुरकुंडा पुलिस को इसकी सुचना दी। सुचना मिलते ही भुरकुंडा थाना के एसआई कुणाल कुमार दलबल के साथ पहुंचे। पुलिस ने वृद्धा आस्था आश्रम चला रहे आरोपी मुस्ताक अंसारी और युवती को अपने कब्जे में लेकर भुरकुंडा ओपी ले आईं हैं।