शिक्षा के मंदिर में शर्मनाक घटना
- टॉयलेट में नाबालिक छात्रा के साथ की छेड़छाड़,भेजा जेल
भुरकुंडा(रामगढ़)lदुष्कर्म के प्रयास में शुक्रवार को भदानीनगर क्षेत्र के सुद्दी प्राथमिक विद्यालय के एक शिक्षक को पुलिस ने गिरफ्तार किया। शिक्षक पर आरोप है कि उसने टॉयलेट गई चौथी क्लास की बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया। मामला भदानीनगर ओपी क्षेत्र का हैl वहीं स्कूल के हेड मास्टर द्वारा शिक्षक पर कार्रवाई नहीं करने पर ग्रामीणों ने स्कूल का घेराव कियाlफिर पूरे मामले की जानकारी दीl वहीं ग्रामीणों ने बताया की चौथी क्लास की एक बच्ची 18 दिसंबर को स्कूल के टॉयलेट में गई थी। जहां उसके पीछे-पीछे शिक्षक मुख्तार अंसारी भी उसी टॉयलेट में घुस गया और अंदर से दरवाजा बंद कर लियाl इसके बाद बच्ची के साथ छेड़छाड़ की और उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास करने लगाl बच्ची ने इसका विरोध किया तो उन्होंने कहा इन बातों को किसी को नहीं बतानाl बच्ची ने स्कूल के हेड मास्टर को पूरी घटना बतायाlबच्ची अगले दिन स्कूल नहीं गई। जब परिजन ने उससे पूछा तो बच्ची ने सारी जानकारी अपनी मां को दी।
इसके बाद परिजनों ने ग्रामीण को बताया और तभी परिजन और ग्रामीण शुक्रवार को स्कूल पहुंचेl जहां एक दिन बीत जाने के बाद भी हेड मास्टर द्वारा कोई एक्शन नहीं लिया जाने पर ग्रामीणों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पुलिस पहुंच कर आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर थाना ले आईं। जहां पुलिस ने जांच पड़ताल कर मुख्तार अंसारी को छेड़खानी और पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। मौके पर दिलीप दांगी, राजेंद्र मुंडा, पाली मुखिया रेखा देवी, कबिलाशो देवी, सीता देवी सविता देवी,बेबी देवी, अनीता देवी , रिबन देवी, हीना देवी, सागर दांगी, रामफल बेदिया, चन्द्र देव करमाली, नारायण प्रजापति, महेश बेदिया, धनेश्वर महतो, शंकर यादव, जितेंद्र बेदिया, विनोद बेदिया, कमलेश बेदिया रहे।