रामगढ़lदामोदर नदी बचाओ संघर्ष समिति के तत्वाधान में डोर टू डोर हस्ताक्षर अभियान चलाया जायेगाlपूर्व योजना की भर्ती यह यह हस्ताक्षर अभियान रामगढ़ जिला में चलाया जाएगाl इस अभियान में सैकड़ो युवाओं के द्वारा जनजागरण अभियान हैl ताकि दामोदर नदी को गंदगी मुक्त बना सकेl दामोदर नदी बचाओ संघर्ष समिति संयोजक राजेश ठाकुर ने बताया कि यह हस्ताक्षर अभियान डोर टू डोर और दामोदर नदी में जो गंदगी किया जा रहा हैl उसको रोकने का प्रयास किया जाएगाl 10 से 15 साल के अंदर एक स्वच्छ नदी को गंदा नाला बना दिया गया हैl कल कारखानों के द्वारा नदी को गंदा किया जा रहाl मृत्यु जानवरों को भी पानी में फेंका जा रहाl इस पानी जहरीला होता जा रहा हैl रामगढ़ में जन जागरण अभियान चलाकर इस मुहिम आंदोलन में जोड़ा जाएगा l
हमारा नारा है दामोदर नदी बचाओ रामगढ़ बचाओ इस मुहिम के तहत या अभियान चलता रहेगाl जब तक दामोदर नदी स्वच्छ सुंदर निर्मल ना हो जाएl इस अभियान के कोर कमेटी के अरविंद कुमार तुलेश्वर पासवान अनिल रजक सोनी ओम प्रकाश जीतन कुमार सौरभ ठाकुर पंकज कुमार असवार महतो पवन महतो आदि उपस्थित थेl