बरकाकाना (रामगढ़)l बंजारी मंदिर स्थित यादव धर्मशाला में भाकपा माले के पुर्व महासचिव दिवंगत कामरेड विनोद मिश्र की 26 वी व झारखण्ड के निर्माण महान योद्धा विनोद बिहारी महतो की 33 वीं स्मृति दिवस पर पार्टी द्वारा संकल्प दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम की शुरुआत में भाकपा-माले के वरिष्ठ कामरेड हीरा गोप ने झंडोत्तोलन कर किया तत्पश्चात बारी बारी से लोगों द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। शहिदों को एक मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर पार्टी संकल्प पत्र और राज्य कमेटी के सर्कुलर का पाठ किया गया। इस अवसर पर कामरेड हीरा गोप ने कहा 18 दिसंबर 24 से 22 अप्रैल 25 तक अभियान के संदर्भ में बातें रखें। सभी ब्रांचों का पुनर्गठन से लेकर नये पार्टी सदस्यता अभियान पर चर्चा हुई। इस अवसर वरिष्ठ कामरेड हीरा गोप ने कहा झारखण्ड में फिर से हेमंत की सरकार बनी है। कारपोरेट हमला और साम्प्रदायिक खतरा बनी हुई है। इसके खिलाफ जोहार झारखण्ड संकल्प अभियान को गांव गांव में जनता के सवालों के साथ जाना पड़ेगा। इस अवसर पर भाकपा-माले के हीरा गोप, प्रखंड नरेश बड़ाइक,अमल घोषाल, देवानंद गोप, बिएन मुंडा, राजेन्द्र राम, बाटेश्वर मुंडा, त्रितयाल बेदिया,पवन कुमार यादव, प्रेमशंकर महतो, धनीराम प्रजापति, उमेश गोप, महादेव बेदिया, किशुन मुंडा, सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं उपस्थित रहे।