रामगढ़ l 68 वां राष्ट्रीय स्कूल वुशू गेम अंडर-19 वर्ष में 9 से 15 दिसंबर तक दिल्ली के ताल कोटरा स्टेडियम में वुशू का मैच संपन्न हुआl जिसमें रामगढ़ जिला से विभिन्न वजन में तीन वुशू खिलाड़ी अमन कुमार, कृष्ण सिंहा और रीता कुमारी ने भाग लिया। इसमें रीता कुमारी प्लस टू हाई स्कूल डीमरा से अपने नाम शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 40 किलो वजन में सेमीफाइनल राउंड में 8-3 अंको से मैच जीत कर फाइनल में प्रवेश कियाl जहां राजस्थान से 4-5 अंको से पराजित होकर सिल्वर मेडल जितने में कामयाब रही। वही अंदर 17 वर्ष में 22 – 26 नवंबर तक जम्मू में खेला गया राष्ट्रीय स्कूल वुशू गेम में खुशी कुमारी ने भी अपना शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए क्वार्टर फाइनल में पहुंचकर 5 – 6 से गुजरात से मैच हार गई।रीता के सिल्वर मेडल जीतने
पर रजरप्पा वुशू एकेडमी के वुशू खिलाड़ी एवं पूरे जिला में हर्ष का माहौल है। उनके बधाई एवं उज्जवल भविष्य के कामना करने वालों में गिरिडीह सांसद श्री चंद्र प्रकाश चौधरी, गोमिया विधायक सह मंत्री झारखंड सरकार जोगेंद्र महतो, रामगढ़ विधायक श्रीमती ममता देवी, रामगढ़ उपायुक्त चंदन कुमार, डीइओ श्रीमती नीलम कुमारी डीएससी संजीत कुमार, एडीपीओ कुमार राज, रजरप्पा महाप्रबंधक श्री कल्याण जी प्रसाद, सीएसआर पदाधिकारी रजरप्पा आशीष झा ,रामगढ़ जिला वुशू एसोसिएशन के सचिव व कोच गौरीशंकर महतो, अध्यक्ष राजीव जायसवाल, प्रोफेसर सुरेंद्र कुमार, बसंत कुमार, तपेश्वर माली, गौतम सिंह बंम , चंद्रशेखर राम करमाली, सेवई पंचायत मुखिया कुलदीप सिंह, मुस्कुराते संस्था के अध्यक्ष विवेक कुमार, वुशू खिलाड़ियों में अमन कुमार कृष्णा सिंहा खुशी कुमारी ,गौरव, सुमित कुमार, राजकुमार ,विपुल ,समीर, ज्ञान गौरव ,जयदीप, परी सिंह, साहिल, प्रिंस, सरवन ,शोभा, जीतू इत्यादि ने भी बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।