Breaking News

रामगढ़ पुलिस ने किया जिला स्तरीय जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन

जन शिकायत कार्यक्रम में पहुंचे आवेदन का हो रहा निष्पादन:एसपी

रामगढ़ l शहर के सिद्दो-कान्हू मैदान में 18 दिसंबर को रामगढ़ पुलिस द्वारा जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के विभिन्न थाना और ओपी क्षेत्र के कई लोग अपनी शिकायतें लेकर पहुंचे। रामगढ़ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन सुबह 11 बजे से शाम पांच बजे तक किया गया। वहीं कार्यक्रम में दोपहर 12 बजे रामगढ़ उपायुक्त चंदन कुमार पहुंचे। जहां उन्होंने पुलिस अधिकारियों से कार्यक्रम के संबंध में कई जानकारियां लीं।
जन शिकायत समाधान कार्यक्रम के तहत मैदान में व्यवहार न्यायालय रामगढ़ (डीएलएसए), सहायता केंद्र रामगढ़ जन शिकायत समाधान कोषांग रामगढ़, रामगढ़ थाना, रामगढ़ महिला थाना, वेस्ट बोकारो ओपी, रजरप्पा थाना गोला थाना, मांडू थाना, कुज्जू ओपी, बरलंगा थाना, पतरातू थाना, बासल थाना,भदानीनगर ओपी और भुरकुंडा ओपी की ओर से कैंप लगाया गया। कार्यक्रम में ढाई बजे तक 106 शिकायतें पहुंची। जिसमें अधिकांश मामले जमीन विवाद, पैसों के लेन- देन और घरेलू हिंसा के रहे। समस्याओं पर पुलिस अधीक्षक ने संबंधित थाना और ओपी के प्रभारी और पुलिस अधिकारियों को मार्गदर्शन दिए और शिकायतों के जल्द समाधान हेतु निर्देशित किया।


इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए एसपी अजय कुमार ने कहा कि सितंबर माह में पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर जन शिकायत कार्यक्रम का आयोजन हुआ था। जिसमें 193 मामले आए थे। जिनमें से अधिकांश मामलों का निष्पादन किया गया। आज पुनः कार्यक्रम के माध्यम से लोग अपनी शिकायतें लेकर पहुंचे हैं। जिनका समाधान कराने का प्रयास किया जा रहा है। कार्यक्रम में डीएसपी मुख्यालय चंदन वत्स, रामगढ़ एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद सहित सभी थाना व ओपी के प्रभारी मौजूद थे।