Breaking News

पतरातू में मुखिया संघ की हुई बैठक कई अहम निर्णय लिए गए


पतरातु। पंचायत भवन पतरातू में मुखिया संघ की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता पतरातू पंचायत के मुखिया गिरजेश कुमार और संचालन हेसला पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि बिरेन्द्र झा ने किया। बैठक में पिछले बैठक की कार्यवाही के बारे में विस्तृत चर्चा करने के साथ-साथ कई निर्णय लिए गए। जिसमें जनसूचना अधिकार अधिनियम के तहत मांगी गई सूचना का अधिकांश विषय प्रखण्ड कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है। नामांकन के समय सभी मुखिया निर्वाचन पदाधिकारी को सूचना दिए थे जिसे संबंधित विभाग या पदाधिकारी से प्राप्त किया जा सकता है और वर्तमान सम्पत्ति का व्यौरा अगर विभाग हमलोगों से मांगती है तो हमलोग देने को तत्पर हैं। प्रखण्ड और अंचल कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरोध में संबंधित विभाग से अनेकों विन्दुओं पर वार्तालाप किया जाएगा। मुखिया संघ के ढा़ई वर्ष का कार्यकाल समाप्ति के पश्चात मुखिया संध के पुनर्गठन का चयन के दिनांक की घोषणा अगले बैठक दिनांक 20/12/2024 को किया जाएगा। मुखिया संघ की अगली बैठक दिनांक 20/12/2024 को पंचायत भवन पतरातू में समय 11 बजे से होगी। वर्तमान समय में पड़ रही कड़ाके की ठंड को देखते हुए विभिन्न चौक चौराहों पर अलाव एवं कम्बल की व्यवस्था विभाग द्वारा उपलब्ध करवाने की मांग की गई।