रामगढ़ l आज 17 दिसंबर को श्री कृष्ण विद्या मंदिर परिसर में वार्षिक खेलकूद का शुभारंभ हुआ। यह आयोजन तीन दिनों तक चलेगा एवं इसका समापन 19 दिसंबर को किया जाएगा। उद्घाटन समारोह में विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष आनंद अग्रवाल (अधिवक्ता) एवं सचिव विमल किशोर जाजू के साथ सैकड़ो की संख्या में अभिभावक उपस्थित थे। सर्वप्रथम विद्यालय के बच्चियों ने बुके देकर अतिथियों का स्वागत किया। तत्पश्चात अध्यक्ष महोदय ने विद्यालय का झंडा फहराया एवं बेलून उड़ाकर आज के खेलकूद के आयोजन का शुभारंभ किया। अध्यक्ष एवं सचिव ने संयुक्त रूप से दो धावकों को जलता हुआ मसाल प्रदान कियाlजिसे लेकर उन्होंने पूरे मैदान में दौड़ लगाकर कार्यक्रम का आगाज किया। अतिथियों के समक्ष बाल वाटिका के नन्हे मुन्ने बच्चों का जलेबी रेस एवं लड्डू रेस आयोजित किया गया। साथ ही विजेताओं को मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया।
अध्यक्ष आनंद अग्रवाल (अधिवक्ता) ने अपने संबोधन में पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि खेलकूद विद्यार्थी जीवन का एक महत्वपूर्ण अंग है जिसमें भाग लेने से बच्चों का शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है। विद्यालय के खेल शिक्षक मनोरंजन चौधरी एवं प्रभारी प्राचार्य विजय तिवारी की देखरेख में आयोजित आज के वार्षिक खेलकूद के शुभ उद्धघाटन समारोह के आयोजन पर हर्ष व्यक्त करते हुए अध्यक्ष महोदय ने उपस्थित सभी बच्चों को शुभकामनाएं दी। आज कुल 22 प्रतियोगिताओं का आयोजन संपन्न हुआ एवम विजेताओं की घोषणा करते हुए उन्हें मेडल एवं प्रमाण पत्र दिए गए।