- मजदूरों ने लिया आंदोलन करने का निर्णय
- ऐक्टू का 24-26 फरवरी 2025 राष्ट्रीय सम्मेलन को सफल करने को लेकर भी विचार विमर्श किया गया
रामगढ़lआज 16 दिसंबर को रामगढ़ जिला के विभिन्न प्रखंडों के खाद्य आपूर्ति विभाग में कार्यरत मोटिया मजदूरों की नईसराय-रांची रोड स्थित एफसीआई गोदाम के समीप बैठक शिबू गंझू की अध्यक्षता में एवं ऐक्टू नेता अमल कुमार की उपस्थिति में संपन्न हुई।
बैठक में लोडिंग-अनलोडिंग प्रति बोरा मोटिया मजदूरों को रु-9.30 पैसा तय दर के हिसाब से भुगतान करने के मांग को लेकर मुद्दे पर गहन विचार विमर्श किया गया। अगर तय- निर्धारित दर प्रति बोरा₹9.30 पैसा की भुगतान नहीं की जाती है। हम मोटिया मजदूर बाध्य होकर आंदोलन की दिशा अख्तियार करेंगे।
एआईसीसीटीयू का फरवरी 2025 को आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन को सफल बनाने को लेकर भी कार्य करने पर चर्चा की गई।
बैठक में शिबु गंझू, कपिल गंझू, राजेंद्र, जीतन गंझू, सनी मुंडा ,प्रदीप मुंडा, पंचम मुंडा, छोटेलाल मुंडा, संजय मांझी, छोटा मुंडा, मंतोष रजवार, मनोज,विनोद,सुरेश आदि सैकड़ो मोटिया मजदूर शामिल थे।