Breaking News

दामोदर नदी बचाओ संघर्ष समिति कोर कमेटी की बैठक संपन्न

रामगढ़lआज दामोदर नदी बचाओ संघर्ष समिति की कोर कमेटी की बैठक दामोदर नदी छठ घाट मैं संपन्न हुईl बैठक की अध्यक्षता समिति के दामोदर नदी बचाओ संयोजक राजेश ठाकुर ने किया बैठक में दामोदर नदी के दिन प्रतिदिन दामोदर नदी का जल दूषित होते जा रहा हैl दामोदर नदी के जमीन भी अतिक्रमण किया जा रहा हैl दामोदर नदी में शहर के सभी नालियों का गंदा पानी नदी में मैं जमा हो रहा हैlइससे पानी जहरीला हो चुका हैlइसको देखते हुए आज रामगढ़ शहर की युवाओं ने दामोदर बचाओ रामगढ़ बचाओ का नारा देते हुए रामगढ़ शहर एक मुहीम चलाया जाएगाl श्री ठाकुर ने बताया कि रामगढ़ शहर में दिन प्रतिदिन शहर को गंदगी एवं प्रदूषित किया जा रहा हैl रामगढ़ शहर वासियों को प्रदूषण वाला हवा मिल रहा हैl शहर में तरह-तरह की बीमारियों से लोग ग्रस्त हैंlसंयोजक राजेश ठाकुर आगामी बैठक में दामोदर नदी बचाव एवं प्रदूषण के खिलाफ रामगढ़ शहर नदी किनारे फैक्ट्री से प्रदूषण से त्राहिमाम हैlलोग आंदोलन चलता रहेगाl बैठक का संचालन अनिल रजक ने कियाl इस बैठक शशि शेखर सिंह तुलेश्वर पासवान रुपेश सोनी पिंटू सौरभ ठाकुर अनिल रजक ओम प्रकाश रजक बीटू सोनी रिसाव राज जीतन कुमार हस्ताक्षर अभियान शुरुआत की गई यह अभियान 15 दिसंबर से 22 दिसंबर तक चलेगाआदि उपस्थित थेl