Breaking News

एसडीएम ने बलकुदरा स्थित छाई डैम मामले को लेकर की बैठक

पतरातू(रामगढ़) जिला के पतरातू प्रखंड अंतर्गत बालकुदरा छाई डैम के मामले को लेकर गुरुवार को पतरातु प्रखंड के मुख्यालय के सभागार में गुरुवार को एसडीएम रामगढ़ अनुराग कुमार तिवारी की अध्यक्षता में ग्रामीणों की बैठक हुई। इसमें विस्थापित ग्रामीण व पीवीयुएन के अधिकारी शामिल थे। बैठक में बलकुदरा स्थित छाई डैम से सम्बंधित समस्या के समाधान कैसे हो इसकी विशेष रूप से चर्चा की गई। इस अवसर पर एसडीएम अनुराग कुमार तिवारी ने छाई डैम से संबंधित समस्याओं का निराकरण करने का आश्वासन दिया। साथ ही उपस्थित अधिकारियों को कई निर्देश दिए। मौके पर एसडीपीओ पवन कुमार, बीडीओ मनोज गुप्ता, सीओ मनोज चौरसिया, पतरातू थाना प्रभारी शिवलाल कुमार गुप्ता, बासल थाना प्रभारी, विस्थापित प्रभावित संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष आदित्य नारायण प्रसाद, कुमेल उरांव, विजय मुंडा राजाराम प्रसाद, ननकू मुंडा, कयूम अंसारी, किशोर कुमार महतो, वाहिद अंसारी, बसंत साव, राजकुमार मुंडा, गणेश ठाकुर, राजेंद्र साहू, सुनील मुंडा, जितेंद्र मुंडा, आशीष शर्मा, लालू महतो, जितेंद्र मुंडा, अरुण साव, नरेश पाहन, आशीष शर्मा,नितेश कुमार सहित दर्जनों विस्थापित और प्रभावित ग्रामीण शामिल थे।