गिद्दी। गिद्दी थाना क्षेत्र अंतर्गत रैलीगढा प्राचीन शिव मंदिर साधु कुटिया के समक्ष गिद्दी पुलिस ने एक शव को बरामद किया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक मृतक दीपक सिंह उम्र 30 वर्ष पिता रामानंद सिंह रैलीगढा निवासी बताया जा रहा है। इस संदर्भ में प्रत्यक्ष दर्शियों के मुताबिक घटना कैसे हुई है, इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हो पायी है। घटना की सूचना मिलते हैं गिद्दी थाना प्रभारी कुंदन कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल घटनास्थल पहुंचकर जांच में जुट गयी। मौके पर गिद्दी थाना प्रभारी कुंदन कुमार ने बताया कि मामले की जांच चल रही है। प्रथम दृष्ट से लगता है कि उनकी हत्या की गयी है। बहरहाल जो भी हो पोस्टमार्टम के रिपोर्ट से ही सत्यता की पुष्टि हो पायेगी। गिद्दी पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया है। मृतक के परिजनों के लिखित आवेदन पर थाने में एक मामला दर्ज की गयी है।