- क्षेत्र में है दहशत का महौल
- गिद्दी व गिद्दी सी कोलियरी अपराधियों के है निशाने पर
गिद्दी(हजारीबाग)lजिला के गिद्दी थाना क्षेत्र अंतर्गत गिद्दी सी कोलियरी में अज्ञात अपराधियों के द्वारा आइपीएल के डीओ होल्डर पर निशाना साधा गया था। इस घटना क्रम की दो दिन हुई नही थी कि
रविवार की रात अज्ञात अपराधियों ने धमाकेदार इंट्री स्कार्पियो से की और हथियार लहराते हुए एक हवाई फायरिंग कर अपनी उपस्थिति दर्ज की। जिससे क्षेत्र के लोगो में भय व्याप्त है। क्षेत्र के विभिन्न चौक चौराहों पर लोगो के द्वारा इस घटना की चर्चा जोरो पर है। अज्ञात अपराधियों के निशाने पर गिद्दी परियोजना भी है, इसकी भी चर्चा लोग कर रहे है। गिद्दी पुलिस इस घटना की जांच कर रही है। बहरहाल जो भी हो पुलिस के नाक के नीचे से अपराधी क्षेत्र में अपना दम-खम दिखाने में कामयाब दिख रहे है। घटना तकरीबन 8:15 बजे रात्रि की है जब आज्ञात अपराधियो ने काला व सफेद स्कॉर्पियो में सवार हथियार से लैस होकर गिद्दी सी कोलियरी के रेलवे रोड के समीप आ धमका। इस दौरान स्कॉर्पियो खड़ा कर लोगों से जानकरी ली तथा भय कायम करने के लिए हवाई फायरिंग भी की। इसी दौरान वाशरी कॉलोनी से गिददी सी आ रहे एक राहगीर को रोक लिया और उससे कुछ पूछताछ की। गोली की आवाज से क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया। सुत्रो की माने तो अपराधी हवाई फायरिंग कर कोलियरी मे अपना वर्चस्व कायम करना चाह रही है। लेकिन किसी प्रकार की कोई घटना की कोई सुचना नही मिली है। कुछ देर के बाद अपराधी स्कार्पियो पर सवार होकर भाग निकले। मालूम हो कि दो दिन पूर्व ही कैंटीन कांटा घर के समीप आईपीएल डीओ कर्मी को हथियार दिखाकर क्षेत्र मे भय का महौल कायम किया था। इस संदर्भ मे आईपीएल डीओ होल्डर के द्वारा गिददी थाना मे लिखित आवेदन भी दिया गया है। प्रशासन मामले की पूर्ण रूप से तहकीकात में जुटी हुई है। इस घटना से क्षेत्र के लोगों में भय के साथ-साथ चर्चा जोरो पर है। कोलियरी के कर्मियों में भी घटना की चर्चा चल रही हैl बहरहाल जो भी हो अज्ञात अपराधियों के निशाने पर गिददी कोलियरी भी है। इसकी भी आशंका जताई जा रही है ।