भुरकुंडा। बीते कुछ दिन पहले बांस गाड़ समीप नीचे धौड़ा निवासी की सड़क दुघर्टना हाइवा की चपेट में आने से मौत हो गई थी। वहीं आज बड़कागांव विधायक रोशन लाल चौधरी मृतक राजा कुमार के परिजनों से मिलने पहुंचे और उनके दुख दर्द को समझा और आर्थिक सहायता राशि दी गई।और कहा कि जल्द दोषी हाइवा का पता कर जल्द कानूनी कार्रवाई कराई जाएगी, और सरकारी प्रावधान के तहत उचित मुआवजा दिलाने का काम किया जाएगा, जिसके लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा और मैं स्वयं अधिकारी से संपर्क में हूं। ताकि भुक्तभोगी को मुआवजा मिल सकें। मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष सतीश मोहन मिश्रा, आजसू जिलाध्यक्ष दिलीप दांगी, योगेश दांगी, मुखिया अजय पासवान,संतोष शर्मा, किशुन नायक,राकेश सिन्हा सहित अन्य लोग मौजूद थे