भुरकुंडा। भदानीनगर क्षेत्र के नागर मोहल्ला में बीती रात चोरों ने एक घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों ने लाखों रुपये का ज़ेवर ले उड़े. मिली जानकारी अनुसार मोहम्मद जमील अहमद निवासी भदानी नगर नागर मोहल्ला में रहते हैं. बीते तीन महीने से परिवार के साथ रांची में ही रहते हैं और कॉस्मेटिक का दुकान चलाते हैं। हफ्ते में एक बार अपने घर आते जाते रहते हैं। भदानी नगर ओपी में जमील अहमद ने आवेदन दिया है। जमील ने बताया कि वह पूरे परिवार के साथ 3 महीने से रांची में रहते हैं उनका कॉस्मेटिक का दुकान है बीच-बीच में हम लोग आते जाते रहते हैं वहीं 13 नवंबर को मतदान के दिन में और मेरी बेटी वोट देने के लिए आएं और फिर तीन दिन बाद चलें गये। वहीं उनके रिश्तेदार ने कल फोन कर बताया कि घर के मेन गेट का दरवाजा का ताला टूटा हुआ है। घर आकर देखा तो कमरे का दरवाज का ताला टूटा हुआ था और अलमारी का भी ताला टूटा हुआ है अलमारी का सारा सामान घर में बिखरा पढ़ा हुआ था और सोने और चांदी का जेवर गायब है। पायल चार जोड़ा, झुमका 3 जोड़ा मांग टीका एक पीस, नथिया एक पीस , अंगूठी 10 पीस सारे जेवर की कीमत लगभग पांच लाख बताई जा रही है। वही जमील अहमद का कहना है की बेटी की शादी के लिए जेवर बनाया था । घटना की सूचना भदानी नगर ओपी को दी गई। मौके पर थाना प्रभारी संजय रजक दलबल पहुंचकर जांच पड़ताल की।