पतरातु(रामगढ़)। पर्यावरण गतिविधि जिला रामगढ़ की ओर से प्रयागराज को प्रदूषण मुक्त बनाने का आह्वाहन किया है। प्रेस बयान जारी कर पर्यावरण संरक्षण गतिविधि जिला रामगढ़ के संयोजक भुवनेश्वर ठाकुर ने बताया कि इसमें 13 जनवरी सेथाली और थैली महाशिवरात्रि 2025 तक महाकुंभ का आयोजन होगा। अभियान प्रयागराज में 13 जनवरी 2025 से फरवरी महाशिवरात्रि 2025 तक महाकुंभ के मेले लग रहे हैं। बताया कि पिछले बार 8 टन कचरा और 40000 टन डिस्पोजल वगैरह कुंभ मेले से निकला था। इसलिए इस बार कुंभ मेले में प्लास्टिक और प्लास्टिक के सामग्री वगैरह सब वर्जित है। इसलिए पूरे भारत देश से स्टील थाली और सूती कपड़े की थैली जिसकी कीमत₹150 आता है। हम सभी भारतवासियों को प्रयागराज में प्रदूषण मुक्त स्वच्छ पर्यावरण की दृष्टि से थाली और थैली भेजने की प्रक्रिया शुरू की गई है। गौ सेवा केंद्र से एक अकाउंट नंबर जारी किया गया है। उस नंबर से 150 रुपए करके या उससे अधिक भेजने की व्यवस्था है।
सभी से अपील और आग्रह किया गया है कि अपने-अपने क्षेत्र से संयोजक के माध्यम से या उनको सूचना देकर एक थाली और एक थैली की राशि 150 भेजने का कष्ट करेंगे। बताया कि इस बार इस महाकुंभ में 100 देश से अतिथिगण आ रहे हैं। जिसमें 40 करोड़ की भारी संख्या में लोग पहुंचेंगे। जिन्हें आपके द्वारा भेजा गया थाली और थैली उन्हें दिया जाएगा। यह अभियान पूरे देश में जोर सोर से चल रहा है। थाली और थैली की व्यवस्था पर्यावरण को बचाने के लिए किया जा रहा है। इस पवित्र कार्य में सभी तरह के संगठन लगे हुए हैं।