- शहीद सोबरन सोरेन के शहादत दिवस पर शामिल हुए मुख्यमंत्री
गोला(रामगढ़)l झारखंड विधानसभा 2024 में शानदार जीत अर्जित करने के बाद 27 नवंबर को नामित मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने पैतृक गांव रामगढ़ जिला के गोला प्रखंड के नेमरा पहुंचेl हेमंत सोरेन शपथ ग्रहण करने के एक दिन पहले अपने पैतृक गांव पहुंचकर कुल देवता की पूजा अर्चना कीl अपने दादा शहीद सोबरन सोरेन के 67 वे शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित कियाl इस मौके पर उनके साथ उनकी पत्नी कल्पना सोरेन भी मौजूद रहीl
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पत्नी कल्पना सोरेन के साथ दोपहर बाद 2:00 बजे के लगभग लुकैयाटांड में बने हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर से पहुंचेl सबसे पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शहादत स्थल पर कल्पना सोरेन के साथ पहुंचकर दादा जी को श्रद्धांजलि अर्पित कियाl
इसके बाद वहां आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुएl यहां मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को रामगढ़ जिला के उपयुक्त चंदन कुमार ने पौधा प्रदान कर स्वागत कियाl वही कल्पना सोरेन को पुलिस अधीक्षक ने पौधा प्रदान कर स्वागत कियाl विधायक ममता देवी को भी पौधा प्रदान कर स्वागत किया गयाl इस मौके पर हेमंत सोरेन ने कहा कि पूज्यनीय दादाजी अमर वीर शहीद मास्टर सोबरन मांझी जी के शहादत दिवस पर शत-शत नमन। आज नेमरा में पूज्यनीय दादाजी अमर वीर शहीद मास्टर सोबरन मांझी जी के शहादत दिवस पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
झारखण्डियों ने सदियों से शोषण और दमन के खिलाफ संघर्ष किया है, लड़ाई लड़ी है। हमारे वीर पुरुखों ने हमें हमेशा हक-अधिकार के लिए लड़ने का जज़्बा दिया। शोषण और दमन तथा महाजनी कुप्रथा के खिलाफ पूज्यनीय दादाजी के संघर्ष को आदरणीय बाबा दिशोम गुरुजी ने आंदोलन के साथ आगे बढ़ाया।
पूज्यनीय दादाजी एक कुशल शिक्षक थेlउनका मानना था कि शिक्षा से ही समाज में क्रांति आ सकती हैl एक समृद्ध समाज के लिए शिक्षित होना बहुत जरूरी है।
शोषकों के खिलाफ संघर्ष करते हुए भी शिक्षा की अलख जलाते हुए पूज्यनीय दादाजी ने शोषित और वंचित समाज को शिक्षित करने का अपना महाअभियान जारी रखा। हमारे वीर पुरुखों और पूज्यनीय दादाजी के संघर्षों से प्रेरणा लेकर उनके सपनों को पूरा करने में मैं प्रयास कर रहा हूँ।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने दादाजी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद अपने गांव नेमरा पहुंचे l यहां घर में सभी लोगों से मुलाकात कर कुल देवता को प्रणाम कर वापस हेलीकॉप्टर से रजरप्पा के लिए प्रस्थान कर गए l उनके कार्यक्रमों में रामगढ़ की विधायक ममता देवी, फागू बेसरा,संजीव बेदिया,शहजादा अनवर,विनोद किस्कू,राजकुमार महतो, बजरंग महतो,