Breaking News

डीएमएफटी मद के 70 करोड़ रुपये की लागत से जिले के विभिन्न क्षेत्रों में होगा पीसीसी पथ का निर्माण

  • ग्रामीण से शहरी क्षेत्र तक बिछेगा पीसीसी पथ का जाल,लोगों को आवागमन में होगी सुविधा
  • जिन क्षेत्रों में है पीसीसी की आवश्यकता वे आपने जनप्रतिनिधि के माध्यम से अविलंब करें आवेदन: चंदन कुमार

रामगढ़lआदर्श अचार संहिता की समाप्ति के पश्चात रामगढ़ जिला के विकास हेतु उपायुक्त रामगढ़ चंदन कुमार ने ग्रामीण से शहरी क्षेत्रों तक आवागमन की सुविधा को दुरुस्त करने के उद्देश्य से डीएमएफटी मद से जिले के विभिन्न क्षेत्रों में पीसीसी पथ निर्माण हेतु लगभग 70 करोड़ के राशि की स्वीकृति दे दी है। जिससे रामगढ़ जिला के विभिन्न क्षेत्रों में पीसीसी पथ का निर्माण किया जाएगा।
उपायुक्त रामगढ़ चंदन कुमार ने बताया कि रामगढ़ जिला के विकास एवं लोगो को अच्छी सुविधा उपलब्ध कराने हेतु जिला प्रशासन दृढ़ संकल्पित है।इसी क्रम में शहरी क्षेत्र से ग्रामीण क्षेत्र तक आवागमन की सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से डीएमएफटी मद के 70 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है। यह कार्य पहले ही किया जाता परंतु आदर्श आचार संहिता लग जाने से विलंब हुआ। किन्तु अब सभी कार्य किया जाएगा। साथ ही उन्होंने जिले के सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि यही किन्ही को लगता है कि उनके क्षेत्र में पीसीसी पथ होना चाहिए तो वे अविलंब अपने जनप्रतिनिधि के माध्यम से उपायुक्त कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं।
योजनाओं की जानकारी हेतु दिए गए वेबसाइट के माध्यम से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। https://www.dmftramgarh.com/ वहीं उन्होंने बताया कि ये सभी कार्य जिला परिषद रामगढ़ के द्वारा सम्पन्न किया जाएगा।