Breaking News

हेमंत सोरेन के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर डीसी ने एसपी के साथ किया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण

रामगढ़l कल 27 नवंबर को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के रामगढ़ जिला अंतर्गत गोला प्रखंड के लुकैयाटांड़ बरलंगा में प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर मंगलवार को उपायुक्त रामगढ़ से चंदन कुमार ने पुलिस अधीक्षक रामगढ़ अजय कुमार के साथ कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर तैयारीयों का जायजा लिया।

मौके पर उपायुक्त ने कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर अब तक की गई तैयारियों का जायजा लेते हुए कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उपायुक्त ने अतिथियों व आम जनों के बैठने की व्यवस्था, मंच, डी एरिया, हेलीपैड, पार्किंग व्यवस्था सहित कार्यक्रम के दौरान स्थल पर आवश्यक मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने सहित अन्य दिशा निर्देश दिए।