Breaking News

अज्ञात वाहन की चपेट में आने तीन लोग घायल,

  • भुरकुंडा सीसीएल अस्पताल लाया रिम्स रेफर

भुरकुंडा। रामगढ़ जिले के सीमावर्ती क्षेत्र उरीमारी पसरिया घाटी में सड़क दुघर्टना में भुरकुंडा मस्जिद कॉलोनी निवासी सफीक मंसूरी पिता आफताब मंसूरी उम्र 38 वर्ष, शमीम अंसारी पिता जफर अंसारी उम्र 32 वर्ष, नयन गरा उम्र 35 वर्ष गंभीर रूप घायल हो गए जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से भुरकुंडा सीसीएल अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार करने के बाद तीनों घायलों को रांची रिम्स रेफर कर दिया, मिली जानकारी अनुसार एक ही बाइक में पति-पत्नी और पड़ोसी तीनों लोग सवार होकर भुरकुंडा से बडका गांव रोज की तरह ही जा रहे थे। बड़का गांव में इन लोगों की कपड़े की दुकान है जो रोज आते-जाते हैं। इस बीच पसरिया घाटी में अज्ञात वाहन ने अपनी चपेटे में लिया और बाइक पर सवार सभी तीनो लोग गंभीर रूप घायल हो गए। मौके पर भुरकुंडा पुलिस सीसीएल अस्पताल पहुंचकर जांच पड़ताल कर रही हैl