भुरकुंडा। भुरकुंडा पंचायत भवन में गुरुवार को रामगढ़ सदर अस्पताल के द्वारा निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में डॉ अभय जीत कुमार ने 90 लोगों की नेत्र जांच की जिसमें मोतियाबिंद के 23 मरीज मिले डॉक्टर अभयजीत कुमार ने लोगों से कहा कि आंखों की सही देखभाल करना बहुत जरूरी है किसी प्रकार की तकलीफ होने पर तुरंत चिकित्सकों से सलाह लें. इंसान के जीवन में आंख अनमोल है।इस शिविर में मोतियाबिंद पाए जाने वाले व्यक्तियों को 29 नवंबर को निशुल्क सदर अस्पताल रामगढ़ में ऑपरेशन किया जाएगा। वहीं जरूरतमंद लोगों को निशुल्क पावर के चश्मे दिये गये। मौके पर मुखियाअजय पासवान, पंचायत समिति दीपक कुमार भुईयां, उप मुखिया संजीत राम, सहिय साथी रेखा देवी,रुपा देवी, पम्मी देवी, कवित्री देवी, सीमा देवी मुखिया अजय पासवान, पंचायत समिति दीपक कुमार भुईयां उप मुखिया संजीत राम रहे।