Breaking News

रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 72.22% हुआ मतदान

  • विधानसभा क्षेत्र में 258393 मत पड़े
  • जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त की अध्यक्षता में हुआ प्रेस वार्ता का आयोजन

रामगढ़lझारखंड विधानसभा आम निर्वाचन 2024 के दूसरा चरण अंतर्गत 23- रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के मतदान समाप्ति के पश्चात एनआईसी कॉन्फ्रेंस हॉल में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त की अध्यक्षता में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया।
प्रेस वार्ता के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रामगढ़ चंदन कुमार ने सभी मीडिया प्रतिनिधियों को जानकारी देते हुए बताया कि 23- रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत शाम 5:00 बजे तक चितरपुर प्रखंड में 38768(70.89 प्रतिशत), दुलमी में 43154 (79.99प्रतिशत), गोला में 94507(76.70 प्रतिशत) एवं रामगढ़ प्रखंड में 81964 (66.34 प्रतिशत) इस प्रकार 406 मतदान केंद्रों में कुल 258393(72.22 प्रतिशत) लोगों ने मतदान किया। कुछ एक स्थान पर अभी मतदान चल रहा हैंl अतः यह प्रतिशत बढ़ेगा साथ ही उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि मतदान के दौरान किसी भी तरह का कोई व्यवधान उत्पन्न नहीं हुआ और मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ।
प्रेस वार्ता के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने सभी मीडिया प्रतिनिधियों को जानकारी देते हुए बताया कि मतदान समाप्ति के पश्चात अब रामगढ़ कॉलेज रामगढ़ में बनाए गए वज्र गृह में सभी मतदान पदाधिकारी पहुंचेंगे जहां उचित व्यवस्था के साथ सभी से मतदान कराए गए ईभीएम प्राप्त कर उसे वज्र गृह में रखा जाएगा।
प्रेस वार्ता के दौरान निर्वाची पदाधिकारी 23- रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र सह अनुमंडल पदाधिकारी रामगढ़ अनुराग कुमार तिवारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी रविंद्र कुमार गुप्ता, वरीय पदाधिकारी मीडिया को सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ प्रभात शंकर, प्रभारी पदाधिकारी मीडिया कोषांग सह सोशल मीडिया पब्लिसिटी ऑफिसर विक्रम सोनी, स्वागतक जिला जनसंपर्क कार्यालय नीतीश कुमार सहित विभिन्न संस्थाओं के मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित थे।