Breaking News

चुनाव प्रचार थमा:20 नवंबर को मतदान


38 विधानसभा के 14 हजार बूथों पर मतदानकर्मी पहुंचे

31 सेंटर्स पर शाम चार बजे तक वोटिंग

रांची l झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के लिए आज चुनाव प्रचार थम गया। अब उम्मीदवार व्यक्तिगत रूप से ही मतदाताओं से संपर्क करेंगे। वहीं मतदान क्षेत्रों में मौजूद बाहर के नेताओं को क्षेत्र छोड़ने का निर्देश चुनाव आयोग की ओर से दिया गया है।
वहीं मतदान को लेकर 38 विधानसभा क्षेत्रों के 14 हजार से अधिक बूथों में मतदानकर्मियों को पहुंचा दिया गया है। दूसरे फेज के चुनाव में 14,218 बूथों पर मतदान होगा। इनमें से 31 बूथों पर सुबह सात से शाम चार बजे तक ही मतदान होगा। अन्य बूथों पर शाम पांच बजे तक मतदान होगा। चुनाव आयोग की ओर से कहा गया है कि शाम में साइलेंस पीरियड शुरू होते ही जो लोग चुनाव प्रचार में मतदान क्षेत्र में गए हैं, उन्हें वहां से तत्काल निकलने को कहा गया है।

चुनाव आयोग की तैयारी

20 नवंबर को मतदान कराने के लिए पोलिंग पार्टियां 19 नवंबर को अपने-अपने मतदान केंद्रों पर पहुंच जाएंगी। दूसरे चरण के मतदान में एक भी ऐसा बूथ नहीं है, जहां हेलीड्रापिंग से मतदान कर्मियों को भेजा जाएगा। इसके अलावा मतदान को लेकर चुनाव आयोग की तैयारियां भी व्यापक है. इस चरण में कुल 14 हजार 218 बूथों में 2,414 शहरी और 11 हजार 804 ग्रामीण क्षेत्रों में बनाए गये हैं. इस चरण में महिला संचालित बूथों की संख्या 239 होगी, वहीं औसतन प्रत्येक बूथ पर 871 वोटर मतदान करेंगे. मतदान के लिए सभी 38 सीटों पर 17 हजार 062 कंट्रोल यूनिट, 22 हजार 217 बैलेट यूनिट और 18,483 वीवीपैट का इस्तेमाल किया जाएगा. इस चरण में सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं. केंद्रीय बलों के साथ राज्य पुलिस के जवान तैनात होंगेl
इन सबके बीच चुनाव आयोग ने मतदान को लेकर व्यापक प्रबंध का दावा किया है. संवेदनशील इलाकों में केंद्रीय बलों की कई कंपनियों को लगाया गया है. साथ ही राज्य पुलिस के जवानों को भी मतदान में लगाया जा रहा है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार के अनुसार नक्सल प्रभावित क्षेत्रों और बॉर्डर वाले स्थानों पर विशेष चौकसी बरती जा रही है. उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव के लिए आयोग कृतसंकल्पित है और इसके लिए सभी आवश्यक तैयारी पूरी कर ली गई हैl