गोला(रामगढ़)। झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के रामगढ़ विधानसभा प्रत्याशी पनेश्वर कुमार के पक्ष में सोमवार को प्रखंड क्षेत्र के हेतमपुर गांव में जेएलकेएम के कार्यकताओं ने डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान चलायाl डम्मी ईवीएम के माध्यम से लोगों को बताया गया कि कैसे मतदाता करना है। जेएलएफ के प्रत्याशी का चुनाव पर्ची देकर लोगों को ईवीएम में क्रम संख्या 07 पर कैंची छाप पर बटन दबाना सिखाया गया। डम्मी ईवीएम देखर लोगों की भीड़ लगी रही।लोग डम्मी ईवीएम पर बटन दबाकर काफी खुश लग दिखाई दिये। जेएलकेएम के कार्यकताओं ने लोगों से इस बार रामगढ़ विधानसभा में परिवर्तन करने को लेकर पनेश्वर कुमार के पक्ष में मतदान करने और भारी मतों से विजयी बनाने कि अपील की। कुछ दिन पूर्व हेतमपुर गांव के दर्जनों लोग आजसू पार्टी छोड़कर जेएलकेएम के केंद्रीय महामंत्री संतोष चौधरी के नेतृत्व में झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा का दामन शामिल हुए। मौके पर दशरथ महथा, लखिंदर महतो,तिरनाथ करमाली,प्रितम मुंडा,रामा महथा, दिपक कुमार, कृष्णा महतो आदि मौजूद थे।