Breaking News

रोटी-बेटी-माटी को बचाने का संकल्प हर बूथ पर दिखा-पीएम मोदी

  • ‘हर तरफ एक ही गूंज है रोटी-बेटी-माटी की पुकार, झारखंड में भाजपा सरकार’
  • ‘झामुमो को आदिवासी बेटियों के मान-सम्मान की कोई चिंता नहीं’
  • ‘घुसपैठियों को स्थाई निवासी बनाने के लिए रातों-रात पक्के कागज बना दिए’
  • ‘घुसपैठियों ने झारखंड वासियों का रोजगार और रोटी छीन ली’
  • ‘कांग्रेस-झामुमो-राजद,जातियों को एक दूसरे के खिलाफ खड़ा कर रहे’

गोड्डाlप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सारठ और गोड्डा में विशाल चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान पीएम ने कहा कि जो लोग एसी में बैठकर चुनाव का गणित लगा लगा रहे हैंl ये जनसभा में उमड़ी भीड़ उनको बता देगी चुनाव का माहौल क्या है। उन्होंने कहा कि दो दिन बाद हम भगवान बिरसा मुंडा की 150 वीं जन्म जयंति का उत्सव गौरव दिवस के रुप में मनाने जा रहे हैं। भारत के हर कोने में इस गौरव दिवस को मनाया जाएगा। पीएम ने कहा कि हर तरफ एक ही गूंज है रोटी,बेटी,माटी की पुकार, झारखंड में भाजपा-एनडीए सरकार।
पीएम मोदी ने कहा कि आज पहले चरण के लिए मतदान हो रहा हैl आज रोटी-बेटी-माटी को बचाने का संकल्प हर बूथ पर दिख रहा है। भाजपा ने नारी शक्ति और युवाओं के लिए जो गारंटी दी हैl उनके प्रति भारी समर्थन दिख रहा है। इस बार संथाल क्षेत्र एक नया इतिहास रचने के लिए तैयार है।उन्होंने कहा कि संथाल में इस बार झामुमो-कांग्रेस का सूपड़ा साफ होना तय है। पीएम ने कहा कि, संथाल में आदिवासियों की संख्या आधी रह गई है, ऐसे ही आदिवासियों की संख्या कम होती रही तो आपकी जमीन-जल-जंगल पर दूसरे लोग कब्जा कर लेंगे।
उन्होंने झामुमो-कांग्रेस-राजद पर निशाना साधते हुए कहा कि, घुसपैठियों को झारखंड का स्थाई निवासी बनाने के लिए रातों-रात पक्के कागज बना दिए गए।आदिवासी बेटियों को शादी के नाम पर ठगा गया और जमीन हंड़प ली गई। घुसपैठियों ने आदिवासियों का रोजगार और रोटी छीन ली। लेकिन हेमंत सरकार ने कोर्ट में भी बोल दिया कि, प्रदेश में कोई घुसपैठ नहीं हो रही है। लेकिन भाजपा सरकार बनते ही झारखंड की रोटी-बेटी-माटी के साथ कोई खिलवाड़ नहीं होने देगी। हमारी संस्कृति और संस्कारों में माताओं, बहनो,बेटियों के लिए सम्मान होता है। लेकिन कांग्रेस के नेता हमारी बहन को सरेआम गाली देते हैं। बहन सीता सोरेन के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल किया, क्योंकि ये लोग सत्ता में हैं और सरकार चला रहे है।
पीएम मोदी ने कहा कि, झामुमो को आदिवासी बेटियों के मान-सम्मान की कोई चिंता नहीं है, इसलिए कांग्रेस के नेता आदिवासी बेटियों का अपमान करते हैं। भाजपा ने एक आदिवासी बेटी को राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार बनायाl लेकिन झामुमो की सहयोगी कांग्रेस ने द्रौपदी मुर्मू जी को हराने के लिए पूरा तंत्र लगा दिया। कांग्रेस के नेता आज भी आदिवासी बेटी का अपमान करते हैं, लेकिन झामुमो के लोग चुप्पी साध लेते हैं। पीएम ने कहा कि, कांग्रेस के इरादे खतरनाक हैlकांग्रेस एससी,एसटी, ओबीसी के आरक्षण को खत्म करना चाहती है। पीएम मोदी ने कहा कि, राजीव गांधी ने आरक्षण हटाने का ऐलान कर दिया था, अखबार में आरक्षण हटाने को लेकर विज्ञापन दिया था। लेकिन एससी-एसटी-ओबीसी की एकजुटता के कारण वे चुनाव हार गए थे, और आज तक केंद्र में कांग्रेस की पूर्ण बहुमत के साथ सरकार नहीं बन पाई है। जिन राज्यों में एससी–एसटी आबादी ज्यादा है, वहां कांग्रेस का सफाया हो चुका है। कांग्रेस एससी-एसटी-ओबीसी समाज को आपस में लड़वाकर बांटना चाहती है।
पीएम ने कहा कि, एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे, झामुमो-कांग्रेस-राजद अपने-अपने घर भरने में लगी रहती है। हेमंत सरकार ने पांच सालों तक जल, जंगल, जमीन और युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने का काम किया। लेकिन भाजपा सरकार ने जो संकल्प लिए उनको सरकार बनते ही पूरा करने का काम करेंगी। भाजपा हर वर्ग के युवा, किसान और महिलाओं को साथ लेकर झारखंड का विकास और नई दशा-दिशा देने का काम करेगी। झारखंड को भाजपा ने बनाया है, हम ही इसको संवारेंगे।