Breaking News

90 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने व्हील चेयर पर सवार होकरमतदान केंद्र पहुंचकर किया मतदान

  • सुबह से ही मतदाताओं की लगी रही लंबी लाइन
  • 2 घंटे में बूथ संख्या 440 मे 11.6 प्रतिशत हुआ मतदान

बरकाकाना (रामगढ़) झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण में मतदाताओं द्वारा अपने मतों का प्रयोग किया जाने को लेकर अहले सुबह से ही मतदान केंद्रो पर लंबी कतार देखी गई। जिसमें महिलाओं की संख्या अधिक देखी गई। बरकाकाना बूथ संख्या 440 में एबीएम मशीन खराब होने के कारण मतदान लगभग आधा घंटा विलंब से शुरू किया गया। मतदान कराए जाने को लेकर अधिकारियों द्वारा दूसरा एबीएम मशीन लगाकर मतदान प्रक्रिया शुरू कराई गई। मतदान केंद्र संख्या 440 में कुल मतदाताओं की संख्या 994 है। जिसमें सुबह के 9 बजे तक कुल 11. 6 प्रतिशत मतदान हुआ। 110 मतदाताओं द्वारा मतों का प्रयोग किया गया था। इस चुनावी महापर्व में बूथ संख्या 440 में सर्वप्रथम 90 वर्ष की महिला द्वारा व्हीलचेयर पर सवार होकर मतदान केंद्र पहुंच गया और अपने मतों का प्रयोग किया। इसी केंद्र पर विभिन्न लोगों द्वारा नरेंद्र मोदी के मुखौटा लगाकर मतदान करने पहुंचे। जिसे सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों द्वारा मासक उतार कर मतदान करने का आग्रह किया गया। चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्ण संपन्न कराए जाने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा मुस्तादी के साथ अधिकारियों की तैनाती देखी गईl