- हमारी मां बहनों को दिसंबर महीने से ₹2500 मिलने लगेंगे: हेमंत सोरेन
गोमिया(बोकारो)lआज मंगलवार को गोमिया के जननायक इंडिया अलायंस समर्थित झामुमो प्रत्याशी योगेंद्र प्रसाद के पक्ष में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने चुनावी सभा की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि गोमिया से हमारे प्रत्याशी और आपके नेता योगेंद्र प्रसाद को क्रमांक 2 में तीर धनुष छाप पर वोट देकर भारी से भारी मतों से जीत दिलाएं और मेरे हाथों को मजबूत करें एवं अपनी सरकार बनाएं। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने कोरोना काल में बिना कुछ परवाह किए गरीबों और मजदूरों को मदद करने का काम किया। बाहर फंसे हुए मजदूरों को हवाई जहाज से राज्य लाया। इस राज्य की आधी आबादी की सुध ली और मईया सम्मान योजना के तहत हजार-हजार रुपए सभी बहनों के खाते में भुगतान किए जा रहे हैं। अभी एक दो दिन पहले भी भुगतान किए गए हैं। हमने कानून बना दिया है दिसंबर से 2500 रुपए भुगतान होंगे। उन्होंने भाजपा और आजसू से पूछा कि क्यों नहीं राज्य की जनता की सुध ली थी। हमलोग जब सुध ले रहे हैं, विकास के अनगिनत काम कर रहे हैं तो ये लोग षडयंत्र रचते हैं, मुझे जेल में डाल दिया। हेमंत सोरेन ने कहा कि इस चुनाव में भाजपा आजसू वालों को वोट की चोट से इतना कूटो कि ये लोग भाग जाए। उन्होंने कहा कि हमने निर्णय ले लिया है कि 24 घंटे लोगों को बिजली भी देंगें और बिजली बिल आयेगा ही नहीं। उन्होंने कहा कि योगेंद्र जी को जिताइए। अगले पांच साल हमलोग आधी आबादी के खाते में एक लाख रुपया देने का काम करेंगेंl जिसकी शुरुआत दिसंबर से मईया सम्मान योजना की राशि 1 हजार की जगह 2500 रुपए करने से शुरू हो जाएगी। हेलीपेड में माननीय मुख्यमंत्री को बुके भेंटकर प्रत्याशी श्री प्रसाद और पूर्व विधायक श्रीमती बबीता देवी ने स्वागत किया। समर्थकों और महिला दीदियों ने पुष्प वर्षा कर मुख्यमंत्री का हेलीपेड से लेकर मंच तक अभिनंदन किया। मंच में समर्थकों ने माननीय CM सर, प्रत्याशी आदरणीय श्री प्रसाद को 151 किलो का माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया।
प्रत्याशी योगेंद्र प्रसाद ने उपस्थित देवतुल्य जनता से आगामी 20 तारीख को तीर धनुष छाप पर मतदान करने की अपील की। श्री प्रसाद ने कहा कि पिछले 19 वर्षों से निरंतर 24 घंटे में 18 घंटे आपकी सेवा में तत्पर हूं। भाई, बेटे की तरह सभी के सुख दुख में भागीदारी निभाते आ रहा हूं। समस्याओं के संज्ञान में आते ही त्वरित निदान कराते आया हूं। माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी ने महिलाओं को मइया सम्मान योजना के माध्यम से हक, अधिकार और सम्मान दिया है। दिसंबर से इस योजना के तहत 2500 रुपए दिए जाएंगे। सर्वजन पेंशन योजना, 200 यूनिट बिजली फ्री, बकाया बिजली बिल माफ करने का काम कर आप सभी को बड़ी राहत प्रदान करने का काम किया है। 20 तारीख को अपना मत सिर्फ तीर धनुष छाप पर देकर गोमिया और राज्य के विकास के मार्ग को प्रशस्त करें। षड्यंत्रकारी भाजपा और आजसू को गोमिया और राज्य से बाहर का रास्ता दिखाएं। मौके पर पूर्व विधायक श्रीमती बबीता देवी जी और कई गणमान्य लोग मंचासिन थे। सभा में समर्थकों, शुभचिंतकों और देवतुल्य जनता का सैलाब उमड़ा था।