Breaking News

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024: पहले चरण में 43 सीटों पर मतदान कल 13 नवंबर को

रांची l झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 13 नवंबर को 43 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होना है. पहले चरण में होनेवाले विधानसभा चुनाव के लिए कुल 683 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. पहला चरण इस मायने में बेहद खास है कि इस चरण में चार-चार पूर्व मुख्यमंत्रियों की प्रतिष्ठा प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप ने दांव पर लगी हुई है. राज्य के वित्त मंत्री, पेयजल स्वच्छता मंत्री, शिक्षा मंत्री, स्वास्थ्य मंत्री, आदिवासी कल्याण एवं परिवहन मंत्री दीपक बिरुआ, चंपाई सोरेन की जगह मंत्री बनाए गए रामदास सोरेन की भी प्रतिष्ठा दांव पर लगी है.
ऐसे तो विधानसभा चुनाव में एक-एक सीट का अपना महत्व होता है, लेकिन दिग्गज नेताओं के चुनावी मैदान में उतरने की वजह से कुछ खास सीटों पर सभी की नजरें टिकी हैं. ऐसे में झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण में होने वाले 43 विधानसभा सीटों पर मतदान से पहले ईटीवी भारत उन 10 विधानसभा सीटों से अवगत करा रहा है जो सबसे हॉट सीट मानी जा रही हैं.

सरायकेला विधानसभा सीट

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के लिए पहले चरण में जिन 43 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है, उसमें सबसे हॉट विधानसभा सरायकेला विधानसभा सीट को मानी जा रही है. इस सीट से पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन पहली बार भाजपा की टिकट पर चुनाव मैदान में हैं. वहीं झामुमो ने इस सीट से गणेश महली को चुनाव मैदान में उतारा है.

जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा सीट

झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण में दूसरी हॉट सीट कोल्हान प्रमंडल की जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा सीट मानी जा रही है. इस सीट से पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान में ओडिशा के मुख्यमंत्री रघुवर दास की बहू पूर्णिमा साहू दास चुनाव मैदान में हैं. उनका मुकाबला कांग्रेस के दिग्गज नेता डॉ अजय कुमार से है. जमशेदपुर पूर्वी सीट से रघुवर दास की बहू की उम्मीदवारी से यह सीट बेहद खास और हॉट मानी जा रही है.

जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा सीट

झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण में तीसरी हॉट सीट जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा सीट मानी जा रही है. यहां मुकाबला स्वास्थ्य मंत्री सह कांग्रेस प्रत्याशी बन्ना गुप्ता और एनडीए से जेडीयू के उम्मीदवार सरयू राय के बीच है. बता दें कि 2019 विधानसभा चुनाव में सरयू राय ने निर्दलीय चुनाव लड़ा था और मुख्यमंत्री रघुवर दास को हराया था.

पोटका विधानसभा सीट

कोल्हान की पोटका विधानसभा सीट भी इस बार हॉट सीट बन गई है. क्योंकि यहां से भाजपा के दिग्गज नेता सह पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा की पत्नी मीरा मुंडा बतौर भाजपा उम्मीदवार पहली बार चुनाव मैदान में हैं. उनका मुकाबला झामुमो के उम्मीदवार संजीव सरदार से है.

जगरनाथपुर विधानसभा सीट

कोल्हान का जगरनाथपुर विधानसभा सीट बेहद खास मानी जा रही है. इस सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा की पत्नी गीता कोड़ा भाजपा की टिकट पर चुनाव मैदान में हैं. खास बात यह है कि इस बार गीता कोड़ा का मुकाबला उस कांग्रेसी उम्मीदवार सोनाराम सिंकू से है जो कभी कोड़ा दंपत्ति के बेहद करीब माने जाते थे.

घाटशिला विधानसभा सीट

वहीं घाटशिला विधानसभा सीट भी काफी चर्चा में है और हॉट सीट मानी जा रही है. इस सीट से पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के बेटे बाबूलाल सोरेन बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. उनका मुकाबला झामुमो के रामदास सोरेन से है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि घाटशिला में जेएमएम का दबदबा कायम रहता है या फिर यहां की जनता चंपाई सोरेन के बेटे बाबूलाल सोरेन या किसी अन्य को अपना प्रतिनिधि बनाकर विधानसभा भेजती है.

लोहरदगा विधानसभा सीट

झारखंड में पहले चरण में मतदान वाली 10 हॉट सीटों में से सातवीं सीट लोहरदगा है. यहां से राज्य के वित्त मंत्री और कांग्रेस विधायक दल के नेता रामेश्वर उरांव का मुकाबला एनडीए की ओर से आजसू उम्मीदवार नीरू शांति भगत से है.

गढ़वा विधानसभा सीट

गढ़वा विधानसभा सीट भी इस बार बेहद रोचक स्थिति में है. यहां से पेयजल स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर की उम्मीदवारी के साथ-साथ कभी राजद के दिग्गज नेता रहे पूर्व प्रदेश राजद अध्यक्ष गिरिनाथ सिंह निर्दलीय उम्मीदवारी से यह हॉट सीट बन गई है. इस सीट से भाजपा ने अपने पूर्व विधायक सत्येन्द्रनाथ तिवारी पर भरोसा जताया है.

रांची विधानसभा सीट

राज्य की राजधानी क्षेत्र के बड़े भूभाग को अपने में समाहित करने वाली रांची विधानसभा सीट से सोरेन परिवार की बेहद भरोसेमंद नेत्री सह राज्यसभा सांसद महुआ माजी चुनावी मैदान में हैं. उनका मुकाबला भाजपा के दिग्गज नेता पूर्व मंत्री और पूर्व स्पीकर सीपी सिंह से है. वहीं इस सीट से राजद की पूर्व प्रदेश महिला अध्यक्ष रानी कुमारी भी चुनाव मैदान में हैं. 2019 विधानसभा चुनाव में इस सीट पर महुआ माजी ने सीपी सिंह को कड़ी टक्कर दी थी.

हुसैनाबाद विधानसभा सीट

पलामू की हुसैनाबाद सीट को भी हॉट सीट की श्रेणी में माना जा रहा है. क्योंकि यहां से राजद के प्रदेश अध्यक्ष संजय कुमार सिंह यादव की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. उनका मुकाबला पूर्व मंत्री और भाजपा उम्मीदवार कमलेश कुमार सिंह से है . इसके अलावा लातेहार से शिक्षा मंत्री बैद्यनाथ राम, मांडर से शिल्पी नेहा तिर्की, राजा पीटर की उम्मीदवारी की वजह से तमाड़ विधानसभा सीट, चाईबासा से दीपक बिरुआ की उम्मीदवारी से ये सभी सीटें भी हॉट सीट मानी जा रही हैं. इन सभी सीटों पर सभी की नजरें होंगी.