Breaking News

पहले चरण के चुनाव प्रचार में भोपू हुआ शांत प्रत्याशियों द्वारा चलाए जा रहा है दूर टू डोर जनसंपर्क अभियान

मतदाता की चुप्पी से प्रत्याशियों की धड़कन हुई तेज

बसंत कुमार

बरकाकाना (रामगढ़)l झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 13 नवंबर को होने वाली है। चुनाव प्रचार के आखिरी दिन भोंपू की आवाज थमने से पूर्व सभी प्रत्याशी द्वारा जोर-सोर से चुनाव प्रचार अभियान चलाकर मतदाताओं के अपने पक्ष में मतदान किए जाने को लेकर जागरूक किया जा रहा है। झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 43 सीटों पर 13 नवंबर को होने वाले पहले चरण का मतदान सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक निर्धारित की गई है। सोमवार को भोंपू की आवाज थम जाने के बाद प्रत्याशियों द्वारा डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान चलाया जाएगा। पहले चरण के 43 सीटों में होने वाले चुनाव में कुल 683 प्रत्याशी मैदान में है। चुनाव आयोग द्वारा 15, 344 मतदान केंद्र बनाया गया है। जिसपर 1 करोड़, 36 लाख,85 हजार 508 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। इसमें 68 लाख 65 हजार 207 पुरुष मतदाता है। इसके अलावा 68, 20, 000 महिला व 301 थर्ड जेंडर के मतदाता शामिल है। पहले चरण के चुनाव में 30 साल से कम उम्र के मतदाताओं 41 लाख 88 हजार 636 है। जो अपने मतों का प्रयोग करेंगे। इसमें 20 लाख 59 हजार 044 युवा पुरुष जबकि 21 लाख 29 हजार 459 युवा महिला मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे। मतदाताओं द्वारा चुप्पी साधे रहने के कारण प्रत्याशियों का धड़कन तेज हो चुकी है। विभिन्न प्रत्याशियों द्वारा मतदाताओं को शुभचिंतक होने की बात करते हुए अपने-अपने पशुओं में मतदान करने की बात कही जा रही है।