रामगढ़lफेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन झारखड़ चेप्टर के चेयरपर्सन गोविंद पी मेवाड़ ने पत्रकारों को जानकारी दीl पिछले वर्ष के अक्टूबर माह की तुलना में इस वर्ष 2024 के अक्टूबर माह में खुदरा वाहनों की बिक्री 45.05 % की बड़ी बढ़त के साथ 62758 ईकाई हो गई हैं। जबकि पिछले वर्ष 2023 के अक्टूबर माह में मात्र 43267 इकाई थी|
झारखंड स्तर पर दो पहिया वाहन अक्टूबर 24 में 49121 इकाई हो गई है वही जबकि अक्टूबर 2023 में इसकी इकाई 33720 थी ।तीन चक्का वाहन में 14.87 % की बढ़त के साथ 2510 इकाई की बिक्री दर्ज कराई है जबकि यह अक्टूबर 23 में मात्र 2185 इकाई ही थी। हम कॉमर्शियल वाहन की चर्चा करके देख रहे है कि इसमें अक्टूबर 2024 में 1.60 % की बढ़त के साथ 1590 इकाई की बिक्री दर्ज की है वही अक्टूबर 23 में यह 1565 इकाई थी ।यात्री वाहन ने झारखंड मे इस वर्ष अक्टूबर माह में 66.46 % की बड़ी बढ़त बनाते हुए 8458 इकाई की बिक्री दर्ज की है वहीं अक्टूबर 23 में यह 5081 ही इकाई थी। अक्टूबर 2024 मे टैक्टर कि बिक्री में 50.70 % की बढ़त के साथ 1079 की इकाई की बिक्री दर्ज की है जबकि पिछले साल अक्टूबर 23 में ट्रैक्टर ने 716 इकाई की ही बिक्री दर्ज की थी
उपरोक्त आंकड़े जिसमे दो पहिया तथा यात्री वाहन ने बिक्री में बड़ी बढ़त दर्ज की है इसके कई कारण है जिसमे त्योहारी सीजन में कंपनियों द्वारा दिया गया ऑफर ,कई नई मॉडलो का अवतरण के साथ साथ ग्रामीण बाज़ार ने अच्छी सहभागिता निभाई है । इसका कारण रबी के फसल की अच्छी क़ीमत मिलना भी है ।ट्रेक्टर की बिक्री में अच्छी बढ़त का उपरोक्त कारण के साथ साथ झारखंड में सरकार ने किसानों को ट्रेक्टर सरकारी सहायता से भी दिया है ।