कुजू(रामगढ़)lसाल का महानतम छठी व्रत शुक्रवार को उगते हुए सूरज का छठ ब्रती सूरज को जल अर्पण करने के साथ ही छठ व्रत समाप्त हो गया। आर सारू बेड़ा स्थित दुर्गा मंदिर के पास विशाल तालाव में सैकड़ो छठ ब्रती छठ की पूजा संपन्न की। सूर्योदय के साथ छठ व्रत के हाथों में सूप के सामने छठ व्रत के श्रद्धालुओं ने दूध और जल लोटा में डालकर उगते हुए सूरज के सामने छठ मैया को जल अर्पित किए। इस संबंध में पूछने पर छठ ब्रती महिला नीलम सिंह ने बताया कि पौराणिक कथाओं एवं मान्यताओं के अनुसार रिग वैदिक काल से ही उसे समय का समाज छठ व्रत पूजा करते चले आ रहे हैं। नीलम सिंह ने बताया कि छठ मैया की महिमा काफी प्रभावशाली है और जो भी छठ ब्रती धारी मन में आस्था और विश्वास रखकर पूजा करती हैं या करते हैं, उनकी इच्छा को छठ मैया अवश्य पूरा करती हैं। वहीँ छठ ब्रती सीमा सिंह जानकारी देते हुए बताया कि मेरा अनुभव कहता है की मनोकामना छठ व्रत करने से पूर्ण होती है। छठ मैया सभी पर अपनी कृपा बनाए रखें यही कामना करती हूं। इस अवसर पर सूरज को जल अर्पित करने वालों में तेज प्रताप सिंह, मनोज श्रीवास्तव, आणविक, अनिल सिंह, अतुल राज, अमित रंजन, ऋतिक कुमार श्रीवास्तव, सूर्यांशी सलोनी,अनिता कुमारी, अंजू देवी अनु सिंह, नेहा भारती,नैना भारती, किरण देवी, पूनम देवी, पूनम कुमारी, गीता कुमारी, सैकड़ो श्रद्धालुओं ने छठ मैया को उगते हुए सूरज के सामने जल अर्पित किए। क्षेत्र के प्रसिद्ध समाजसेवी कुमार महेश सिंह अपने दोनों पुत्र राजीव सिंह एवं राकेश सिंह के साथ छठ व्रत किया। उन्होंने कहा कि छठ मैया सभी पर अपनी कृपा बनाए रखें, यही मैं कामना करता हूं।