- सामाजिक संगठनों द्वारा सूप फल चाय की की गई थी व्यवस्था
बरकाकाना (रामगढ़) चार दिनों तक चलने वाले लोक आस्था के महापर्व छठ उदयमान सूर्य को अर्थ देकर संपन्न हुआ। बरकाकाना रेलवे जोड़ा तालाब में बरकाकाना छोटकाकाना रेलवे कॉलोनी, लोको, तेलियातू सहित अन्य क्षेत्र के छठवर्तियों द्वारा तालाब में पहुंचकर अस्थथचलगामी व उदयमान सूर्य को अर्धवेकर अपने घर परिवार के सुख समृद्धि का कामना किया गया। रामगढ़ नगर परिषद वार्ड नंबर 24 के पार्षद सनियारो बारला द्वारा छठ घाट का साफ सफाई नगर परिषद के सफाई मित्रों के माध्यम से करवाया गया। इसके साथ ही गहरे पानी में वेरीटेकिंग भी लगवाई गई। ताकि किसी भी तरह की अनहोनी को टाला जा सके। चुनाव आयोग द्वारा आचार संहिता लागू होने के कारण इस वर्ष राजनीतिक दल के लोगों की सहभागिता कम देखी गई।
क्षेत्र के विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा छठवर्तियों के लिए तालाब के चारों ओर विद्युतसज्जा कराया गया। इसके साथ ही विभिन्न स्थानों पर स्टॉल लगाकर सूप,फल,चाय का व्यवस्था कराया गया। सुबह के समय आसमान में धुंध व बादल छाए रहने के कारण भगवान भास्कर काफी देर से छठवर्तियों को दर्शन दिए जाने के कारण छठवर्तियों द्वारा घंटो ठंडे पानी में खड़ा होकर भगवान भास्कर का दर्शन पाने के ललायत होते देखा गया। उपायुक्त द्वारा सभी तालाब में गोताखोर की व्यवस्था किए जाने के निर्देश दिया जाने के बावजूद बरकाकाना रेलवे जोड़ा तालाब में गोताखोर की व्यवस्था नहीं देखी गई। छठव्रतीयो के सभी तरह के सुविधा उपलब्ध कराए जाने में मुख्य रूप से वीर सिंह, हरेश राय, बबन राउत, कपिल देव राम दांगी, जितेंद्र पटेल, रामबाबू यादव, दिलीप सिंह, कुमार गौरव मांझी, महेंद्र महतो, शंभू सिंह शाहिद के लोगों द्वारा अहम भूमिका निभाई गई।