Breaking News

अऊखी घड़ी न देखण देई, अपना बिरद समाले ……

  • श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव को लेकर तीसरे दिन निकाली गई प्रभात फेरी

रामगढ़ l सिख धर्म के प्रवर्तक और सिखों के प्रथम गुरु श्री गुरु नानक देव के प्रकाशोत्सव पर तीसरे दिन प्रभातफेरी निकाली गई। प्रभातफेरी के तीसरे दिन भी बड़ी संख्या में सिख समुदाय के पुरुष और महिलाएं शामिल हुए। प्रभातफेरी में लोग साध संगत के साथ सबद कीर्तन करते हुए चल रहे थे। जसकिरत सिंह सैनी निशान साहिब की अगुवाई कर निशान साहब लेकर संगत की अगुवाई करते हुए आगे चल रहे थे। ” नानक घर के गोले, किनका इक जिस जी बसावे,अऊखी घड़ी न देखण देई, अपना बिरद समाले जैसे सबद से पूरा क्षेत्र गूंज उठा। प्रभात फेरी को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा गयाl
प्रभातफेरी गुरुद्वारा साहिब से शुरू होकर सुभाष चौक झंडा चौक चट्टी बाजार लोहार टोला तौं होकर सरदार गुरविंदर सिंह कालरा के निवास पहुंची। जहां कालरा परिवार के द्वारा समूह एवं संगत का स्वागत किया गया। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की तरफ से सरदार गुरदीप सिंह सैनी द्वारा सरदार गुरविंदर सिंह कालरा जी को सिरोपा देकर सम्मानित किया।


यहां कालरा परिवार ने संगत के लिए चाय और नाश्ते की व्यवस्था की। साथ ही आज गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव को लेकर अखंड पाठ की लड़ी का पहला पाठ आज सरदार स्वर्गीय आज्ञाकार सिंह लांबा जी के परिवार के द्वारा नए अखंड पाठ हाल में रखा गया। प्रभात फेरी में रामगढ़ गुरुद्वारा के प्रधान परमदीप सिंह कालरा मीत प्रधान अमरजीत सिंह सैनी, मीत प्रधान हैप्पी छाबड़ा,विंकल कालरा जोगिंदर सिंह जग्गी तेजिंदर सिंह सोनी, रघुवीर सिंह, जसविंदर सिंह सलूजा, त्रिलोचन सिंह जैसल कुलजीत सिंह कालरा रमन सिंह कोहली कशिश छाबडा मनमोहन लांबा अंकित कालरा पुष्पेंद्र सिंह छाबड़ा गुरदीप सिंह सैनीगुरप्रीत सिंह जगजीत सिंह जग्गी राजू नंदा अंगद चंडोक गुरजीत. सिंह सलूजा, इकबाल सिंह, यश छाबड़ा, जिगर छाबड़ा, जसकीरत भाटिया, जगजीत सिंह राजा कालरा, नीतू सिंह जस्सल, स्वीटी सोनी, चरणजीत जॉली सुमी जोली, गुरबख्श कौर, रंजीत कौर मनप्रीत कौर सैनी बलविंदर कौर सतविंदर कौर आदि शामिल हुई।