Breaking News

बड़ा तालाब की दुर्दशा के लिए छठ मैया भी सरकार को माफ नहीं करेंगी : संजय सेठ

रांची। रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कहा कि बड़ा तालाब की दुर्दशा के लिए छठ मैया भी सरकार को माफ नहीं करेंगी। उन्होंने कहा कि बड़ा तालाब की दुर्दशा के लिए राज्य सरकार और नगर निगम पूरी तरह दोषी हैं। लगातार कई बरसों से बड़ा तालाब की सफाई को लेकर सरकार और नगर निगम को कहा जा रहा है लेकिन नगर निगम के अधिकारी चेंबर में बैठकर शहर को चलाने का प्रयास कर रहे हैं। अधिकारी चैंबर से बाहर निकलकर बड़ा तालाब जाकर देखने की जरूरत नहीं महसूस करते, जो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है।

सेठ ने शनिवार को छठ महापर्व को लेकर बड़ा तालाब का निरीक्षण के दौरान कहा कि इस तालाब की स्थिति बहुत ही बदतर हो चुकी है। अब यहां का पानी इस लायक भी नहीं है कि श्रद्धालु इसमें छठ कर सकें। इससे भी दुर्भाग्यपूर्ण है कि यहां अब संक्रमण फैलने का भी खतरा बढ़ रहा है। राज्य सरकार और नगर निगम अब तक हाथ धरे बैठा हुआ है। बड़ा तालाब स्वच्छ हो, इसे लेकर चार माह पूर्व सफाई के लिए कोल इंडिया से एक 8 करोड़ की डोजियर मशीन सफाई के लिए दिलाने का प्रयास किया था और नगर निगम को इस पर पहल करने को कहा था लेकिन इनकी अकर्मण्यता के कारण अब तक ना तो मशीन आई और ना तालाब साफ हो सका। बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि ऐसे पानी में श्रद्धालु छठ करेंगे ।बड़ा तालाब का पूरा पानी हरा हो चुका है और इससे दुर्गंध आ रही है। छठ वर्ती इस पानी में कैसे पूजा करेंगे।
इस अवसर पर चुन्नू मिश्रा, मंडल अध्यक्ष ऋषभ, राहुल सिन्हा चंकी, लंकेश सिंह, राजीव सिंह, शक्ति रामायण सिंह, संजय जायसवाल, बबलू सोनी सहित अन्य उपस्थित थे।