Breaking News

ब्राउन बेल्ट खुशी कुमारी को प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित:संजय रजक

भुरकुंडा। मार्शल आर्ट सितोरियू कराटे डो फेडरेशन ऑफ इंडिया झारखंड भुरकुंडा सखा के तत्वधान में स्थित गांधी हाई स्कूल के प्रांगण में सेंसाई कंचन दास से मार्शल आर्ट का ट्रेनिंग लेने वाली छात्रा खुशी कुमारी जो सरकारी विद्यालय में पढ़ाई करती है निशुल्क कराटे सीखने वाली को भदानी नगर ओपी प्रभारी संजय कुमार ने खुशी कुमारी को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया उन्होंने कहा कि लड़कियों को पढ़ाई के साथ साथ सभी को अपनी आत्म रक्षा के लिए मार्शल आर्ट का ट्रेनिंग जरूर लेना चाहिए और कहा कि कराटे से शरीर स्वास्थ और मानसिक विकास होता है मौके पर सेसाई कंचन दास ने कहा कि खुशी कुमारी एक गरीब परिवार से आती है माता दुलाली देवी, पिता रमेश राम जो कि न्यू ब्रेक के निवासी हैं खुशी कुमारी उत्क्रमित मध्य विद्यालय थाना चौक आठवी कक्षा की छात्रा हैं और आज खुशी कुमारी अपने विद्यालय में एक मात्र ऐसी छात्रा है जो कराटे में आज ब्राउन बेल्ट हासिल कर चुकी है । इसके साथ बहुत से लड़कियां कराटे सीख रही थी लेकिन वे सब बीच में ही कराटे को छोड़ चुकी लेकिन खुशी कुमारी ने हिम्मत को नहीं हारी और विषम परिस्थितियों के बावजूद अपने मुकाम को हासिल की खुशी कुमारी ने कहा कि मैं अपनी उपलब्धि का श्रेय कंचन दास को देती हूं। जिन्होंने मेरी होसला को बढ़ाया और कराटे की ओर प्रेरित किये।