Breaking News

माले ने ने झारखंड विधानसभा की 3 सीटों पर उम्मीदवारों का एलान किया

रांची। महागठबंधन दल की बैठक में मंगलवार की शाम तक सीट शेयरिंग पर फैसला नहीं होने के बावजूद भाकपा माले ने झारखंड विधानसभा की तीन सीटों पर अपने प्रत्याशी की घोषणा कर दी है। इनमें धनवार सीट से राजकुमार यादव, सिंदरी से चंद्रदेव महतो उर्फ बबलू महतो तथा निरसा से अरूप चटर्जी को प्रत्याशी बनाया है।
माले का कहना है कि आइएनडीआइ गठबंधन दल की बैठक में सीट शेयरिंग पर फैसले के बाद शेष सीटों पर भी माले जल्द ही अपने प्रत्याशी की घोषणा करेगा। सीट शेयरिंग पर अब तक बातचीत पूरी नहीं हो सकी है।
माले के राज्य सचिव मनोज भक्त ने कहा कि झारखंड विधानसभा चुनाव में राज्य में भाजपा की पराजय को सुनिश्चत करने व आइएनडीआइ गठबंधन की जीत के लिए भाकपा माले ने सभी लोकतांत्रिक शक्तियों को एकजुट होने का आह्वान किया है।
भाकपा माले उन्हीं सीटों पर अपने उम्मीदवारों को उतारेगी, जहां उनकी पार्टी भाजपा को शिकस्त देने की स्थिति में है। महागठबंधन की अभी बातचीत पूरी नहीं हुई है। माले ने अपनी सीटों पर तपे-तपाए कार्यकर्ताओं को ही उतारा है, जो जनहितों के प्रति संकल्पित हैं और झारखंड जनता की आकांक्षाओं को मूर्त करने के लिए सड़क पर लड़ते रहे हैं।