Breaking News

जनता करे बदलाव ,रोजगार सृजन के लिए पलामू में लगेंगे नए उद्योग धंधे: रूचिर तिवारी

पलामूlआज भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव सह राष्ट्रीय परिषद सदस्य रूचिर कुमार तिवारी ने बदलाव यात्रा के 24 वां दिन चैनपुर प्रखंड के बांसडीह पंचायत के ग्राम बांसडीह,महुगांवा,तालापारा, इंद्रा नगर,में आम जनता से मिलकर उनकी जन समस्याओं से अवगत हुआ और उन्होंने कहा कि भाजपा का परिवर्तन यात्रा सिर्फ सत्ता परिवर्तन चाहती है वह आम जनता का विकास नहीं चाहती वहीं कांग्रेस की प्रतिज्ञा यात्रा आम जनता के लिए एक छलावा है ऐसी स्थिति में सीपीआई का यह बदलाव यात्रा लोगों के जीवन एवं रहन-सहन में बदलाव करेगी यहां के नौजवानों को रोजगार एवं नौकरी करने के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा पलामू में ही उद्योग धंधा लगेगा किसानों के सभी खेतों में पानी पहुंचाएगा किसान मजदूर छात्र नौजवान खुशहाल होंगे जरूरत है इसके लिए भाकपा उम्मीदवार के हाथों को मजबूत करने की। बदलाव यात्रा में कम्युनिस्ट नेता अभय कुमार भूइंया ने कहा कि दलितों गरीबों मजदूरों के विकास के लिए भाजपा के विधानसभा उम्मीदवार रूचिर कुमार तिवारी के पक्ष में आम जनता गोलबंद होकर मजबूती के साथ काम करें तथा तन मन एवं धन के साथ सहयोग करें। सभा को संबोधित करते हुए राज्य परिषद सदस्य सुरेश ठाकुर ने कहा कि भाजपा कांग्रेस दोनों ने आम जनता को छलने का काम किया है इस बार भाकपा विकल्प के रूप में जनता के सामने खड़ी है जो जनता के लिए हमेशा लड़ते आ रही है जनता बदलाव करें एवं रुचिर तिवारी के हाथों को मजबूत करें। बदलाव यात्रा में संजीत कुमार पासवान, मानकी राम, शिव शंकर भूइंया,सागर कुमार नसीय राईन, सोनू अहमद सहित कई लोग उपस्थित थे।