Breaking News

आज से होगा पाइपलाइन का काम चालू:अंबा प्रसाद

 

  • 14 पंचायत पेयजल आपूर्ति से थे वंचित 
  • विधायक अंबा ने मुखिया और समर्थकों के साथ पहुंची रेल प्रबंधक धनबाद
  • सीसीएल बरका सयाल पाइप मरम्मती कार्य की मिली स्वीकृति
  • 2 करोड़ 14 लाख की लागत से होगी पाइप मरमती का कार्य

भुरकुंडा। बीती देर रात विधायक अंबा प्रसाद अपने समर्थकों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ पहुंची धनबाद रेल प्रबंधक जानकारी के अनुसार पिछले 4 महीना से पतरातू रेलवे फाटक के पास पाइप फट जाने से पेयजल आपूर्ति ठप्प थी।जिसको लेकर विधायक अंबा प्रसाद के अथक प्रयास और कठिन परिश्रम के बाद आज रेल प्रबंधक धनबाद और सीसीएल के सीएमडी से मिलकर वार्ता की। जो पाइप रेलवे फाटक के नीचे फट जाने से पेयजल आपूर्ति की घोर संकट 14 पंचायत के अंतर्गत लगभग 50 हजार लोगों को पेयजल से वंचित होना पड़ा था जिसे आज विधायक ने रेल प्रबंधक धनबाद के सीनियर DRM अमरेश कुमार एवं DCM कमल किशोर सिन्हा से एनओसी प्राप्त कर सीसीएल को सौंपने का काम किया। सीसीएल के द्वारा पाइप मरम्मती का कार्य के लिए 2 करोड़ 14 लाख रुपए के लागत से करनी है जिसकी स्वीकृति भी मिल गई है और उम्मीद है कि आज से पाइपलाइन मरम्मति का कार्य चालू कर दिया जाएगा। बता दे की विधायक अंबा प्रसाद ने जनहित को देखते हुए सीसीएल के सीएमडी एवं रेलवे के प्रबंधक से समन्वय स्थापित कर इस कार्य को धरातल में उतारने का काम किया है। बता दें कि कल देर रात्रि 11 बजे विधायक अंबा प्रसाद ने अपने समर्थकों एवं मुखियाओं को लेकर धनबाद रेल प्रबंधक से मुलाकात कर आज सुबह 10 बजे एनओसी प्राप्त कर सीसीएल के सीएमडी को भेजने का कार्य किया और सीसीएल के सीएमडी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आज से पाइप मरम्मती कार्य करने का आदेश जारी किया। रेलवे प्रबंधक के द्वारा 2 करोड़ 24 लाख 23519 रुपया का डिमांड नोट जारी किया जिसको विधायक अंबा प्रसाद ने सीएमडी दरभंगा रांची से संपर्क साध कर रेल प्रबंधक धनबाद और सीसीएल सीएमडी दरभंगा रांची में समन्वय बनाकर जारी डिमांड नोट को स्वीकृति प्रदान करवाने का भी कार्य किया। मुख्य रूप से उपस्थित सेंट्रल सौंदा मुखिया तिलेश्वर साव, सयाल दक्षिणी मुखिया जगदीश साव, बुध बाजार चीपहाउस मुखिया विकास पांडे एवं समर्थकों में कोयलांचल प्रतिनिधि अमित साहू, विनोद साव,अजीत कुमार उपस्थित थे।