Breaking News

बड़काकाना से मुंबई के लिए सीधी ट्रेन का चैंबर ने किया स्वागत

रामगढ़l चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के रेलवे उपसभापति सभापति अरुण राय एवं चेंबर अध्यक्ष विनय कुमार अग्रवाल के द्वारा गया से मुंबई लोकमान्य टर्मिनस एक्सप्रेस का बाय बड़काकाना होकर चलाए जाने का स्वागत करते हुए स्थानीय सांसद मनीष जायसवाल का आभार व्यक्त किया हैlसाथ ही केंद्रीय रेलवे मंत्री वैष्णवी कुमार को धन्यवाद दिया हैl चेंबर द्वारा विज्ञप्ति जारी कर कहा गया की रामगढ़ क्षेत्र में वर्षों से बड़काकाना से सीधी मुंबई की ट्रेन नहीं होने के कारण यहां के व्यापारियों के साथ-साथ आम जनों को काफी परेशानी हो रही थीlचेंबर द्वारा बड़काकाना होकर मुंबई के लिए सीधी ट्रेनों का वर्षों से पूर्व के स्थानीय सांसदो से मांग की जाती रहीlलेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही थीl लेकिन मनीष जायसवाल के सांसद बनते ही बड़काकाना से मुंबई के लिए सीधी ट्रेन चालू करने का स्वागत किया हैlचेंबर अध्यक्ष विनय अग्रवाल ने मांग की हैं कि धीरे-धीरे इस ट्रेन को सप्ताह में कम से कम तीन दिन इस रूट से चलाई जाएl साथ ही हजारीबाग से हावड़ा के लिए रात में वंदे भारत नई ट्रेन को भी बड़काकाना होते हुए चालू करने की चैंबर द्वारा मांग की हैं।