गोला(रामगढ़)। आगामी विधानसभा चुनाव को रविवार लेकर रामगढ़ जिला के अंतर्राज्यीय सीमा जो बरलगा थाना और झालदा थाना के सीमावर्ती डाकागड़ा में इंटरस्टेट चेक नाका स्थापित करने हेतु पुलिस अधिक्षक रामगढ़ अजय कुमार ने स्थल का किया निरीक्षण। आगामी विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त संपन्न हो सके। इस अवसर एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद, पुलिस उपाधिक (मु०)चन्दन कुमार बतस, पुलिस निरिक्षक पंकज कुमार, थाना प्रभारी बरलगा अनन्त कुमार सिंह शामिल थे।