पतरातू (रामगढ़)। एनटीपीसी मजदूर यूनियन (एटक ) की बैठक रविवार को यूनियन कार्यालय पीटीपीएस पतरातू में हुई। जिसकी अध्यक्षता भाकपा अंचल सचिव सह एटक राज्य कार्यकारिणी सदस्य मनोज कुमार महतो ने किया। बैठक में मजदूरों की समस्याओ को देखते हुए एनटीपीसी मजदूर यूनियन एटक मजदूर जागरूकता अभियान, सदस्यता अभियान और गेट मीटिंग चलाने की बात कही। साथ ही मजदूरों की समस्याओं को लेकर मजदूरों को गोलबंद कर के पीवीयूएनएल प्रबंधन के खिलाफ चरणबद्ध तरीके से आंदोलन की शुरुआत करने की भी बात कही गई। जिसको लेकर एनटीपीसी मजदूर यूनियन सभी विस्थापित-प्रभावित गांव एवं लेबर कॉलोनी में जाकर मजदूरो एवं ग्रामीण को गोल बंद करेगी। वहीं मनोज कुमार महतो ने कहा कि लगातार मजदूरों द्वारा शिकायत की जा रही है कि हम लोगों को न्यूनतम वेतन नहीं मिलता है। 12 घंटा काम लिया जाता है। मासिक वेतन समय पर नहीं मिलना एजेंसियों द्वारा मजदूरों को डरना-धमकाना इत्यादि समस्याएं सामने आ रही है। वहीं स्थानीय युवाओं को पीवीयूएनएल प्रबंधन रोजगार देने में विफल साबित हो रही है। उपस्थित साथी-मनोज कुमार महतो, रमेश महतो, मनोज पहान, गोल्डन उरांव, नरेश बेदिया, राजेश ठाकुर मनीष बेदिया, प्रदीप सिंह, सनी बेदिया, सेवक बेदिया, भोगोल राठौर, सुरेंद्र ठाकुर, करमचंद महतो, विक्की महतो, मोहन साहू, आनंद कुमार साहू आदि उपस्थित थे।