समारोह में पांच हजार से अधिक शिक्षक हुए सम्मानित
समारोह में निजी विद्यालयों के और शिक्षाविदों का उपस्थित था अद्भुत जन सैलाब
वर्तमान सरकार में और मेरे कार्यकाल में जमीन की बाध्यता के कारण किसी भी निजी विद्यालयों को बंद नहीं होने दिया जाएगा आरटीई के मुद्दे पर जल्द से जल्द सकारात्मक कदम उठाएगी सरकार: बैजनाथ राम
शिक्षक ही है समाज के शिल्पकार; आदर्श राज्य के निर्माण में शिक्षकों की भूमिका अहम; गुणात्मक शिक्षा प्रदान कर,झारखंड को एक नई दिशा प्रदान कर रहे हैं विजय विद्यालयों के शिक्षक: डॉ रामेश्वर उरांव
झारखंड के नामी गिरामी स्कूलों के बच्चों ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम से बांधा समां
रांचीlआज रविवार को पासवा द्वारा झारखंड का सबसे बड़ा राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह दीक्षांत मंडप रांची विश्वविद्यालय मोरहाबादी रांची का अयोजन किया गया। सुबह से झारखंड के प्रत्येक जिले से बसों में भरकर सम्मानित होने के लिए शिक्षकों का आना प्रारंभ था। शिक्षकों और शिक्षाविदों का अद्भुत जैन सैलाब उपस्थित था दीक्षांत मंडप रांची विश्वविद्यालय रांची मोरहाबादी में।
झारखण्ड के शिक्षा मंत्री बैजनाथ राम, मुख्य अतिथि झारखंड सरकार के वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव, पासवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार दूबे, उपाध्यक्ष लाल किशोर नाथ शाहदेव, डॉ राजेश गुप्ता छोटू नीरज कुमार, डीएवी के पूर्व डायरेक्टर एल आर सैनी, आकांक्षा के डायरेक्टर भी. के.सिंह ,मसूदा यासमीन ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर पासवा के राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह का उद्घाटन किया और झारखंड के वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में सम्मिलित हुए।
अपने स्वागत अभिभाषण के साथ ही पासवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार दूबे ने माननीय शिक्षामंत्री का ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि आरटीई के मसले पर संज्ञान ले सरकार अन्यथा बंद हो जाएंगेl झारखंड के 47000 विद्यालय इसी सत्र में अध्यादेश लाने की आवश्यकता पर जोर दिया।
इस मामले पर संज्ञान लेते हुए झारखंड के शिक्षा मंत्री बैजनाथ राम ने अपने भाषण में कहा कि निजी विद्यालयों पर आंच नहीं आने दी जाएगी।मेरे कार्यकाल में जमीन की बाध्यता के कारण किसी भी निजी विद्यालयों को बंद नहीं होने दिया जाएगाlआरटीई के मुद्दे पर जल्द से जल्द सकारात्मक कदम उठाएगी सरकार।
पासवा के संरक्षक और झारखंड के वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने कहा कि शिक्षक ही हैl समाज के शिल्पकार; आदर्श राज्य के निर्माण में शिक्षकों की भूमिका अहम; गुणात्मक शिक्षा प्रदान कर,झारखंड को एक नई दिशा प्रदान कर रहे हैंlविजय विद्यालयों के शिक्षक।
दिल्ली से चलकर पासवा के राष्ट्रीय सलाहकार शैली विष्ठ, पश्चिम बंगाल से डॉक्टर मसूदा यासमीन सहित देश के कई राज्यों से सम्मिलित हुए पासवा के पदाधिकारी पूर्व डीएभी डायरेक्टर एलआर सैनी, बोकारो थर्मल कार्मेल स्कूल की प्राचार्या सिस्टर एम मल्हार,होली क्रॉस स्कूल की प्राचार्या सिस्टर जेनी, डीपीएस स्कूल के प्राचार्य आरके झा,डीएभी कपिल देव के प्राचार्य एमके सिन्हा गेस्ट ऑफ ऑनर के रुप में सम्मिलित हुए।पासवा के इस राज्यस्तरीय समान समारोह में देश के विभिन्न भागों से और झारखंड के प्रत्येक जिले से शिक्षाविद बहुत बड़ी संख्या में सम्मिलित हुए।
इस ऐतिहासिक शिक्षक सम्मान समारोह में 5000 से अधिक शिक्षकों और शिक्षाविदों को सम्मानित किया गया ।झारखण्ड के नामी गिरामी स्कूल डीपीएस स्कूल धुर्वा, बोकारो थर्मल कार्मेल स्कूल बोकारो, आरसी मिशन स्कूल हजारीबाग, होली क्रॉस स्कूल बर्दवान कंपाउंड, बरियातू जीबी मेमोरियल स्कूल कांके रांची,सेक्रेट हर्ट स्कूल खूंटी रोड तुपुदाना के बच्चों के द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम आकर्षण का केंद्र बिंदु रहा। बच्चों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई । जिन्होंने उपस्थित अतिथियों का मन मोह लिया।
देश और राज्य के विभिन्न जिलों से आने वाले शिक्षकों और शिक्षाविदों के लिए भोजन एवं पेय जल की व्यवस्था की गई।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में धनबाद जिला अध्यक्ष मोहम्मद जिन्ना, हजारीबाग जिला अध्यक्ष मींकु प्रसाद,कोडरमा जिला अध्यक्ष मुन्ना यादव,चतरा जिला प्रभारी नीरज कुमार,लोहरदग्गा जिला प्रभारी शरत चन्द्र सहाय,पलामू जिला अध्यक्ष रंजीता पाण्डेय,रुपेश कुमार,डाॅ सुषमा केरकेट्टा,मनोज कुमार भट्ट,उमेश मेहता,मेघाली सेन गुप्ता,आरती मिंज,मेघा बाखला, महिमा सिंह,बबलू बर्मा महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।