Breaking News

जुबिली कॉलेज से फरार संदिग्ध परीक्षार्थी को पुलिस ने पकड़ा

भुरकुंडा। जुबिली कॉलेज भुरकुंडा में शनिवार को पुलिस की निगरानी में सीजीएल की परीक्षा दे रहा परीक्षार्थी कंचन कुमार सिंह टी ब्रेक के दौरान फरार हो गया था, जिसे भुरकुंडा पुलिस ने गिद्दी पुल के सामने पकड़ लिया। बताते चले कि शुक्रवार रात्रि रामगढ़ पुलिस ने कंचन कुमार सिंह को संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए पकड़ा था। पूछताछ में उसने खुद को बिहार के आरा जिला का निवासी बताया। साथ ही ये भी बताया कि वो यहां सीजीएल की परीक्षा देने आया है। उसका सेंटर जुबिली कॉलेज भुरकुंडा था। इसलिए रामगढ़ पुलिस ने उसे भुरकुंडा पुलिस को सौंप कर निगरानी में परीक्षा दिलाने को कहा था। इसी दौरान कंचन मौका पाकर फरार हो गया था, जिसे दोबारा पकड़ कर पुलिस नए सिरे से पूछताछ कर रही है।